यूपी में 12 IAS और 10 PCS का ट्रांसफर, हटाए गए हाथरस कांड के बाद डीएम, देखिए पूरी लिस्ट

10 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किया गया है। इनमें सीतापुर में एसडीएम रहे शशिभृषण राय को लखनऊ का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण में भी नए विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) और नजूल अधिकारी तैनात किए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 4:33 AM IST / Updated: Jan 01 2021, 10:08 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh) । यूपी सरकार ने बड़े पैमानी पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। खबर आ रही है कि 12 आईएएस और 10 पीसीएस को इधर से उधर किया गया है। इनमें हाथरस कांड (दलित युवती से गैंगरेप) के बाद चर्चा में आए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार भी शामिल हैं, जिन्हें वहां से हटाकर मिर्जापुर का डीएम बनया गया है। आइये जानते हैं किसका हुआ हुआ ट्रांसफर।

जानिए किस आईएएस का कहा हुआ ट्रांसफर
प्रतापगढ़ डीएम रूपेश कुमार को चीनी एवं गन्‍ना विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया।
उत्‍तर प्रदेश शासन चिकित्‍सा शिक्षा विभाग विशेष सचिव मार्कण्‍डेय शाही को गोंडा का डीएम बनाया गया।
हाथरस के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार को मीरजापुर का डीएम बनाया गया।
फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह को चंदौली का डीएम बनाया गया।
मथुरा डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र को राज्‍य कर विभाग का विशेष सचिव बनाया गया।
चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को मथुरा का डीएम का बनाया गया।
सोनभद्र डीएम एस राजलिंगम को कुशीनगर जिलाधिकारी
ओरैया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वितीय को सोनभद्र डीएम बनाया गया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्‍लाई कारपोरेशन प्रबंध निदेशक लखनऊ।
बलरामपुर डीएम कृष्‍णा करूणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाया गया है।
नोएडा की अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।
गोंडा जिलाधिकारी नितिन बंसल को प्रतापगढ़ डीएम बनाया गया है।
उत्‍तर प्रदेश शासन आवास एवं शहरी नियोजन विभाग विशेष सचिव अपूर्वा दुबे को फतेहपुर डीएम के पद पर तैनात किया गया है।
लखनऊ जल निगम संयुक्‍त प्रबंध निदेशक रमेश रंजन को हाथरस के डीएम पद पर तैनात किया गया
मीजापुर डीएम सुशील कुमार पटेल को लखनऊ जल निगम में संयुक्‍त प्रबंध निदेशक का पद मिला
कुशीनगर डीएम भूपेंद्र एस चौधरी को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव का बनाया गया
लखनऊ खाद्य अपर आयुक्‍त, विधिक माप विज्ञान नियंत्रक सुनील कुमार वर्मा को ओरैया डीएम बनाया गया है।

जानें कहां हुई 10 पीसीएस अफसरों की तैनाती
अनिल अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर बने, वंदिता श्रीवास्तव एडीएम वित्त नोएडा बनीं,सुशील प्रताप सिंह एडीएम वित्त अमेठी बने,शशि भूषण राय सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बने, सहदेव मिश्रा एडीएम वित्त बुलंदशहर बने, विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम कानपुर देहात, राम शंकर ओएसडी एलडीए,आनंद कुमार सिंह नजूल अधिकारी एलडीए,सुरेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन मुरादाबाद औरकेशव नाथ सिटी मजिस्ट्रेट बांदा बनाए गए हैं।।

Share this article
click me!