15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए सीतापुर और सोनभद्र समेत इन जिलों के कप्तान

15 आईपीएस तबादलों की लिस्ट सामने आ चुकी है। जारी इस लिस्ट के अनुसार सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर के कप्तान को बदला गया है। इस बीच कई लंबे समय से तैनात अफसरों को भी हटाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 3:04 AM IST

लखनऊ: लंबे समय से सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर औऱ सुल्तानपुर में तैनात रहे एसपी के साथ कुल 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुभाष चंद्र दुबे को नई तैनाती पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में दी गई है।

एसपी सुल्तानपुर बनाए गए सोमेन वर्मा 
जारी की गई लिस्ट के अनुसार लखनऊ में डीसीपी पश्चिम के तौर पर तैनात 2012 बैच के आईपीएस सोमेन वर्मा को एसपी सुल्तानपुर बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट में 2005 बैच के आईपीएस डीआीजी सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विपिन कुमार मिश्रा को पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र एस के भगत को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण उप्र पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। 

Image

सुशील चन्द्रभान बने सीतापुर पुलिस अधीक्षक 
पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सीतापुर राकेश प्रकाश सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक मीरजापुर परिक्षेत्र बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील चन्द्रभान को पुलिस अधीक्षक सीतापुर बनाया गया है। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ अविनाश पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक मऊ की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक मीरजापुर परिक्षेत्र आर के भारद्वाज को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक मोदक राजेश डी राव को पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र बनाया गया है। 

यूपी में 52 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, ट्रेनिंग पूरी कर चुके अधिकारियों को मिली नई तैनाती

Share this article
click me!