UP में 24 घंटे में मिले कोरोना के 16 नए केस, 35 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

यूपी में पिछले 24 घंटे में 16 नए केस मिल चुके हैं। रिकवरी रेट भी काफी कम रहा। महज 2 मरीज ही स्वस्थ हुए। इस दौरान 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच की गई। बता दें कि अब एक्टिव केस 139 हो गए हैं। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले ओमिक्रॉन संदिग्ध 35 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 1:24 PM IST

लखनऊ: यूपी में फिर से कोरोना मरीजों (Corona Patient) की संख्या में तेजी आ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटे में 16 नए केस मिल चुके हैं। रिकवरी रेट (Recovery Rate)भी काफी कम रहा। महज 2 मरीज ही स्वस्थ हुए। इस दौरान 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच की गई। बता दें कि अब एक्टिव केस 139 हो गए हैं। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले ओमिक्रॉन (Omicrone) संदिग्ध 35 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग भेजा गया है। प्रदेश में 17 व 18 दिसंबर को सभी कोविड सेंटर पर मॉकड्रिल रखी गई है।

बाहरी लोगों पर रखी जा रही नजर: संयुक्त निदेशक

Latest Videos

29 नवंबर से सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की RT-PCR करने के निर्देश जारी हुए थे। इस दौरान सभी पॉजिटिव आने वाले मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी किया जा रहा था। अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आ चुकी है। राहत की बात यह है कि उनमें से किसी मे भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है

इसके अलावा 35 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी बाकी है। यह सभी मरीज ट्रेवल हिस्ट्री के अलावा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। यह रिपोर्ट आने के बाद ही प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर किए जा रहे प्रयासों को परखा जा सकेगा। यूपी के संचारी रोगों के संयुक्त निदेशक डॉ. विकसेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि हम लगातार इस प्रक्रिया पर नजर बनाएं है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार 749 सैंपल की जांच हुई। अब तक कुल 8 करोड़ 91 लाख 82 हजार 189 सैंपल की जांच प्रदेश में की जा चुकी है।

यूपी में वैक्सीनेशन का आकंड़ा पहुंचा 17.5 करोड़ के पार

प्रदेश में कुल वैक्सीनेशन का आकंड़ा 17 करोड़ 50 लाख 49 हजार 136 पहुंच गया है। इनमें से 11 करोड़ 74 लाख 5 हजार 490 को पहली डोज, वही 5 करोड़ 76 लाख 43 हजार 646 को दोनों डोज लग चुकी है। गुरुवार को प्रदेश में एक दिन में 15 लाख 41 हजार 341 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों