यूपी में फिर 17 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, जानिए किस अफसर को कहां मिली तैनाती

 गुरुवार देर शाम एक बार फिर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जारी की गई सूची के अनुसार, यूपी के 17 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर अलग अलग जिलों में नई जिम्मेदारी के साथ तैनात किया गया है।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानून व अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर लगातार खड़े हो रहे सवालों को देखते हुए शासन (UP Government) की ओर से ठीक 2 दिन पहले प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात कई नामी आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। बताया जा रहा था कि हाल ही में हुई कानपुर हिंसा जैसी घटना को लेकर शासन की ओर से एक बड़ा एक्शन लिया गया है। जिसके बाद गुरुवार देर शाम एक बार फिर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जारी की गई सूची के अनुसार, यूपी के 17 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर अलग अलग जिलों में नई जिम्मेदारी के साथ तैनात किया गया है।

जानिए, किसे कहां मिली तैनाती
गुरुवार देर शाम शासन की ओर से जारी हुई सूची के अनुसार, यूपी में 17 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसके मुताबिक गौरी शंकर प्रियदर्शी को ग्राम्य विकास आयुक्त बनाया गया है। कंचन वर्मा आईजी निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है, प्रमोद उपाध्याय एआईजी निबंधन विभाग के पद पर तैनात किया गया, शाहिद मंजर अब्बास को  सचिव वित्त विभाग, वेद पति मिश्रा को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रकाश बिंदु को विशेष सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी, जयशंकर दुबे को विशेष सचिव वित्त, संजय सिंह यादव को सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ भेजा गया है। इसी के साथ महेंद्र प्रसाद को एमडी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, अमित पाल को मेरठ का नगर आयुक्त, सौरभ गंगवार को सोनभद्र का सीडीओ, पुलकित गर्ग को झांसी का नगर आयुक्त, जयेंद्र कुमार को सीडीओ सिद्धार्थनगर, आलोक यादव को वीसी झांसी प्राधिकरण, संदीप भागिया को सीडीओ मुजफ्फरनगर, चंद्र मोहन गर्ग को नगर आयुक्त प्रयागराज व जग प्रवेश को सीडीओ बरेली बनाया गया है। 

Latest Videos

2 दिन पहले 21 आईएएस अफसरों के हुए थे तबादले
आपको बता दें कि आज से ठीक 2 दिन पहले शासन की ओर से 21 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। जिनमें से प्रदेश के 9 जिलों में जिलाधिकारी के रूप में तैनात अफसरों के नाम भी शामिल थे। पुरानी सूची में कानपुर की तत्कालीन जिलाधिकारी नेहा शर्मा, लखनऊ के तत्कालीन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा था कि कानपुर में हुई हिंसा के बाद शासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए नेहा शर्मा का तबादला किया है।
कानपुर हिंसा के बाद डीएम नेहा शर्मा पर गिरी गाज, लखनऊ जिलाधिकारी समेत यूपी के 21 आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk