नोट्स देने के बहाने छूता था केमिस्ट्री टीचर, भेजता था आपत्तिजनक मैसेज- छात्रा ने FIR कर भिजवा दिया जेल

गाजियाबाद में स्टूडेंट के साथ छेड़खानी के आरोप में टीचर को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि केमिस्ट्री टीचर उसके साथ हर दिन छेड़खानी करता था। आपत्तिजनक तरीके से छूता था। इस मामले पर थाने में एफआईआर किया गया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 19 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नीट की तैयारी कर रही लड़की ने बुधवार को आरोप लगाया है कि गाजियाबाद में केमिस्ट्री टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गाजियाबाद का रहनेवाला है। वह गाजियाबाद में नीट के एक कोचिंग सेंटर में केमिस्ट्री टीचर के तौर पर काम करता है। वहीं लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। लड़की ने इसको लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया और कोर्ट में पेशी के बाद टीचर को जेल भेज दिया गया है। 

हर दिन करता था छेड़खानी
प्राथमिकी के अनुसार लड़की अक्टूबर 2021 से कोचिंग सेंटर में क्लास करती थी। आरोपी लड़की के फोन पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। यहां तक ​​कि आरोपी उसे नोट्स देने के बहाने गलत तरीके से छूता भी था। मधुबन बापूधाम के एसएचओ मुनेश सिंह ने कहा कि आरोपी लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था। लड़की ने उसे समझाने की कोशिश की थी कि वह सीमा पार कर रहा है। लेकिन उसने विरोध नहीं किया। 29 मई को उसने लड़की को अपने केबिन में बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की। लड़की ने उसे केबिन से धक्का दे दिया।

Latest Videos

मनचले टीचर को भेजा गया जेल
एसएचओ ने कहा कि उस घटना के बाद से लड़की ने कोचिंग सेंटर में जाना बंद कर दिया और अपने पिता से किसी दूसरे कोचिंग सेंटर की तलाश करने को कहा। उसके माता-पिता को एहसास हुआ कि कुछ तो गलत हो रहा है। माता-पिता ने लड़की से इस बात की जानकारी ली। लड़की ने खुलासा किया कि केमिस्ट्री टीचर ने उसे परेशान कर रखा है। उसके बाद परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत की और 11 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई। मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी की कोर्ट में पेशी करने के बाद आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी जाने पर नहीं होगा आपके फोटो-वीडियो का मिसयूज, 3 स्टेप में डिलिट कर सकते हैं पूरा डेटा

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara