नए साल में पुलिस सेवा के अधिकारियों को तोहफा, 27 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन

Published : Jan 02, 2020, 02:24 PM ISTUpdated : Jan 02, 2020, 02:38 PM IST
नए साल में पुलिस सेवा के अधिकारियों को तोहफा, 27 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन

सार

नए साल में 27 IPS अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट मिला है। गृह विभाग ने 6 एडीजी को डीजी, 4 आईजी को एडीजी, 8 डीआईजी को आईजी और 9 एसपी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं

लखनऊ (Uttar Pradesh ). नए साल में 27 IPS अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट मिला है। गृह विभाग ने 6 एडीजी को डीजी, 4 आईजी को एडीजी, 8 डीआईजी को आईजी और 9 एसपी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनकी नई तैनाती के आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे। 

ये ADG से बने DG 
 अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक 6 अपर पुलिस महानिदेशकों जिसमे कमल सक्सेना, विजय कुमार, बृजराज, चन्द्रप्रकाश-1, पीवी रामाशास्त्री और संदीप सालुंके को पुलिस महानिदेशक पद पर प्रोन्नत किया गया है। जल्द ही इनकी नई  तैनाती के संदर्भ में आदेश जारी होंगे। 

अलोक सिंह और राम कुमार बने IG 
4 पुलिस महानिरीक्षकों(IG ) को ADG बनाया गया है। जिसमे आलोक सिंह, अशोक कुमार सिंह, रवि जोसफ लोक्कू और राम कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिये गए हैं। 

इन सीनियर IPS का भी हुआ प्रमोशन 
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 8 पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG)  जिसमे धरमवीर, अनिल कुमार राय, विजय भूषण, कवीन्द्र प्रताप सिंह, सुभाष सिंह बघेल, सत्येन्द्र कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार शुक्ला और पीयूष श्रीवास्तव को पुलिस महानिरीक्षक(IG),  और 9 पुलिस अधीक्षकों जिसमे आकाश कुलहरि, एलआर कुमार, शलभ माथुर, डॉ मनोज कुमार, अशोक कुमार पांडेय, गंगा नाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी, अनन्त देव और शिव प्रसाद उपाध्याय को पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG) के पद पर प्रोन्नति  मिली है। जल्द ही सभी के तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी