3 दोस्तों ने किया अगवा, 10 दिनों तक किया गैंगरेप,पीड़िता ने सुनाई कुछ ऐसी स्टोरी

Published : Jan 07, 2021, 10:21 AM IST
3 दोस्तों ने किया अगवा, 10 दिनों तक किया गैंगरेप,पीड़िता ने सुनाई कुछ ऐसी स्टोरी

सार

पीड़िता का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने उसे 10 दिन तक इटावा में रखा और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इटावा से आरोपी उसे हरदोई कोर्ट मैरिज कराने की बात कह कर लाए। जहां कोर्ट में पहुंचने पर उसने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचा दिया।

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । शौच के लिए निकली किशोरी को तीन दोस्तों ने अगवा कर लिया। इसके बाद इटावा में ले जाकर 10 दिन तक उसे अपने हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं उसे अपने चंगुल में फंसाने के लिए एक दोस्त कोर्ट मैरिज करने करने हरदोई ले गया, जहां किशोरी ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। वहीं, तीनों आरोपी उसे वहीं, छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पीड़िता ने सुनाई ये स्टोरी
बघौली थाना इलाके की रहने वाली एक 17 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि 10 दिन पहले जब वो शौच के लिए घर से बाहर गई थी। उसी दौरान गांव के ही नितेश ,सर्वेश और गोलू ने उसे गाड़ी में जबरन डाल लिए। जब उसकी आंखें खुली तो वो इटावा में थी।

..तो इसलिए कोर्ट में लाए थे आरोपी
पीड़िता का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने उसे 10 दिन तक इटावा में रखा और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इटावा से आरोपी उसे हरदोई कोर्ट मैरिज कराने की बात कह कर लाए। जहां कोर्ट में पहुंचने पर उसने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचा दिया।

बयान के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने किशोरी को अपने कब्जे में लेकर उसके माता-पिता को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि किशोरी के अदालत में बयान के आधार पर ही पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, उसे उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल