शराब पार्टी में 3 दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, 11 दिन बाद ऐसे खुला राज

Published : May 05, 2020, 11:31 AM IST
शराब पार्टी में 3 दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, 11 दिन बाद ऐसे खुला राज

सार

पिता रामकृपाल पाल ने बताया कि बीती 23 तारीख को रात लगभग 11 बजे अरविंद जब खाना खाने जा रहा था, उसी समय उसके पास दोस्तों का फोन आया था, जिसके बाद वह बिना खाना खाए ही यह कहकर चला गया था कि लौटकर आने के बाद खाना खा लूंगा।   

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । शराब पार्टी में शामिल युवक की दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने गुनाहों को छुपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया, लेकिन घटना के 11 दिन बाद पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बरामद किया। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

यह है पूरा मामला
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अरविंद नामक युवक मुंबई में रहकर नौकरी किया करता था। कुछ दिनों से अरविंद अपने गांव में ही रह रहा था। 23 अप्रैल की रात जब वह खाना खाने जा रहा था, उसी समय उसके दोस्तों ने उसे फोन करके अपने पास बुलाया। जहां जाने के लिए घर से निकला अरविंद वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हुसैनगंज थाने में अरविंद की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

ऐसे खुला राज
अरविंद का शव गांव के बाहर कुएं में होने की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में युवक के तीन दोस्तों कल्लू उर्फ नीरज यादव, अमित यादव और सचिन यादव के खिलाफ युवक को अगवा कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता रामकृपाल पाल ने बताया कि बीती 23 तारीख को रात लगभग 11 बजे अरविंद जब खाना खाने जा रहा था, उसी समय उसके पास दोस्तों का फोन आया था, जिसके बाद वह बिना खाना खाए ही यह कहकर चला गया था कि लौटकर आने के बाद खाना खा लूंगा। 

एएसपी ने किया ये दावा
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया