
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 की बैठक में अधिकारियों को कोरोना मामले को देखते हुए दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिस भी जिले में केस अधिक मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगा जाना अनिवार्य कर दिया जाए। इसका प्रभावी रूप से अनुपालन कराया जाए। राज्य में पिछले 48 घंटे में 305 नए मरीज मिले हैं। तो वहीं दूसरी ओर 771 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए हैं। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1567 हो गई है।
ट्रैवल हिस्ट्री का करे आंकलन
जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, लखनऊ में 23, गाजियाबाद में 41, आगरा में 20 नए मामले भी शामिल हैं। राज्य के हमीरपुर और ललितपुर में भी दहाई अंक के नए केस की पुष्टि हुई है। इसलिए इनके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का आंकलन भी किया जाए। जिन जिलों में भी केस अधिक मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया जाए और सख्ती से पालन भी कराया जाए।
राज्य में कुल 1567 एक्टिव केस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण इस वजह से बना हुआ कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति में सफल क्रियान्वयन से ही बना हुआ है। इसलिए इसे आगे भी प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि आगमी मामलों पर भी नियंत्रण किया जा सके। राज्य में वर्तमान में कुल 1567 एक्टिव केस हैं। जिसमें से 1487 लोग घर पर ही स्वास्थ्य हो चुके हैं। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि टेस्ट की संख्या को जल्द से जल्द बढ़ाया जाए।
बूस्टर डोज को किया जाए तेज
उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 89 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 95.74 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है। वहीं 69.17 प्रतिशत किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग में 68 प्रतिशत से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं। बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है।
नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, ट्रेन के नहीं पलटने से टला बड़ा हादसा
इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल
युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।