यूपी के बहराइच में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Published : Sep 23, 2020, 10:22 AM ISTUpdated : Sep 23, 2020, 01:11 PM IST
यूपी के बहराइच में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

सार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

बहराइच, उत्तरप्रदेश. यहां बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। इन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर (Trauma Center of Lucknow) रेफर किया गया है। बाकी 4 लोगों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

जानें पूरा मामला...
हादसा बहराइच- सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के रामपुरवा चौकी के पास हुआ। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि कार हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार की तरफ जा रही थी। कार में 10 लोग बैठे थे। मरने वालों में नीता देवी उम्र 42 वर्ष, 2- निशा उम्र 7 वर्ष, 3- मिश्रावती उम्र 44 वर्ष और रीता देवी उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। घायलों में विकास उम्र 32 वर्ष, अंकित उम्र 17 वर्ष, संगीता उम्र 23 वर्ष, विशाल उम्र 15 वर्ष, सच्चिदानंद पाठक और दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष शामिल हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!