यूपी के बहराइच में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 4:52 AM IST / Updated: Sep 23 2020, 01:11 PM IST

बहराइच, उत्तरप्रदेश. यहां बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। इन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर (Trauma Center of Lucknow) रेफर किया गया है। बाकी 4 लोगों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

जानें पूरा मामला...
हादसा बहराइच- सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के रामपुरवा चौकी के पास हुआ। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि कार हरिद्वार से सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार की तरफ जा रही थी। कार में 10 लोग बैठे थे। मरने वालों में नीता देवी उम्र 42 वर्ष, 2- निशा उम्र 7 वर्ष, 3- मिश्रावती उम्र 44 वर्ष और रीता देवी उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। घायलों में विकास उम्र 32 वर्ष, अंकित उम्र 17 वर्ष, संगीता उम्र 23 वर्ष, विशाल उम्र 15 वर्ष, सच्चिदानंद पाठक और दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष शामिल हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt