पान मसाला व्यापारी से हुई 44 लाख की लूट का खुलासा, 'लकी' बैग और बाइक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Published : Mar 07, 2020, 04:23 PM ISTUpdated : Mar 07, 2020, 04:25 PM IST
पान मसाला व्यापारी से हुई 44 लाख की लूट का खुलासा, 'लकी' बैग और बाइक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

सार

राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में 20 फरवरी को पान मसाला कारोबारी रामनिवास अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर कर्मचारी सुभाष की हत्या और लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बसपा के पूर्व सांसद का चचेरा भाई भी शामिल है। लुटेरों को पुलिस ने उनके लिखी बाइक और लकी बैग से शिकंजे में लिया और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया

लखनऊ(Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में 20 फरवरी को पान मसाला कारोबारी रामनिवास अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर कर्मचारी सुभाष की हत्या और लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बसपा के पूर्व सांसद का चचेरा भाई भी शामिल है। लुटेरों को पुलिस ने उनके लिखी बाइक और लकी बैग से शिकंजे में लिया और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 

बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीती 20 फरवरी को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। चौक इलाके में पान मसाला कारोबारी राम निवास अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने एक कर्मचारी की हत्या कर साढ़े 43 लाख रूपए लूट  लिए थे। इस मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पांच टीमें गठित की थी। मामले के खुलासे में लगी पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अहम सुराग हांथ लगे जिससे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

लकी बैग और बाइक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे 
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक वारदात के एनालिसिस के दौरान हमें एक अहम सुराग मिला। जिसमे बीते वर्ष 27 अगस्त को अंबेडकरनगर में ICICI बैंक में हुई लूट की CCTV फुटेज में बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक और बैग हूबहू पान मसाला व्यवसायी से ही लूट और हत्या जैसी ही दिखी। जिसके बाद पुलिस इसे लीड मानकर आगे बढ़ गई। इस मामले में गिरफ्तार साजिद से पुलिस ने पूंछताछ शुरू की तो पूरा मामला खुल गया। साजिद के मुताबिक ये बाइक और बैग वो लोग लकी मानते थे। 

गिरफ्तार बदमाशों में पूर्व सांसद का चचेरा भाई भी शामिल 
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इस मामले में मुंबई के फिरोज खान और कादिर उर्फ कादर, अंबेडकर नगर के अतीक अहमद और लखनऊ के साजिद को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से गिरफ्तार साजिद बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद का चचेरा भाई है। हत्या और लूट को अंजाम देकर साजिद की मदद से ही आरोपियों ने बाइक को मेडिकल कॉलेज के पास फातिमा अपार्टमेंट में छुपाया था।  पुलिस ने इनके पास से 44 लाख रुपए भी बरामद किए हैं, जिसमें 50 हजार दूसरी घटना से जुड़े हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक
शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी