
जालौन: यूपी के जालौन और हमीरपुर में बुधवार को बिजली गिरने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई। इस बीच दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जालौन जनपद के कोंच तहसील के ग्राम लाडूपुरा में भी आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही कैलिया थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने मौके पर जाकर जानकारी ली।
हमीरपुर में 3 लोगों की हुई मौत
हमीरपुर जनपद के राठ में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 5 लोग शिकार हुए। इसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और राजस्वकर्मी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। कोतवाली राठ क्षेत्र के बहगांव के रहने वाले 30 वर्षीय रामपाल अकौना गांव के रहने वाले हैं। जबकि 20 वर्षीय मुन्नालाल के साथ में छोटे भाई बबलू की ससुराल महोबा जनपद के पचपहरा गांव जा रहे थे। चरखारी मार्ग पर पथनौड़ी गांव के पास बारिश होने के बाद वह बाइक रोककर सड़क के किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच बिजली गिरने से मुन्नालाल की मौत हो गई। जबकि रामपाल गंभीर रूप से झुलस गया।
बकरी चरा रहे और पेड़ ने नीचे खड़े लोग हुए शिकार
वहीं मझगवां थाने के बरुआ गांव में काशीप्रसाद अपने खेतों में बकरी चरा रहे थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। इसी तरह से मुस्करा थाने के मसगांव निवासी अभिजीत सिंह ने नई बाईक खरीदी थी और वह मुस्करा थाने के गहरौली गांव निवासी अपनी मित्र श्वेता को घुमाने के लिए मौदहा बांध गए थे। वापस आते वक्त समय वह दोनों भी पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी बीच जोरदार आवाज में बिजली गिरी श्वेता की मौत हो गई। जबकि इस दौरान अभिजीत गंभीर रूप से झुलस गए।
सिख विरोधी दंगे मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एसआईटी ने 5 अलग-अलग जगह पर दबिश देकर की गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।