सिख विरोधी दंगे मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एसआईटी ने 5 अलग-अलग जगह पर दबिश देकर की गिरफ्तारी 

सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में देर रात एसआईटी ने शहर में पांच अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिद्ध गोपाल गुप्ता निवासीऔर जितेंद्र कुमार तिवारी शामिल है। 

/ Updated: Jul 06 2022, 06:25 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सिख दंगे में जांच कर रही एसआईटी ने देर रात कानपुर के नौबस्ता में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नामदेव गुरुद्वारा (प्राचीन) में हमला करने वाली भीड़ में दोनों आरोपित शामिल थे। इस घटना में सेवादार समेत दो को मौत के घाट उतारा गया। सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में मंगलवार देर रात एसआईटी ने शहर में पांच अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिद्ध गोपाल गुप्ता उर्फ बब्बू (66) पुत्र स्व. शहजादे लाल गुप्ता निवासी किदवई नगर और जितेंद्र कुमार तिवारी (58) पुत्र राजाबाबू तिवारी निवासी यशोदानगर शामिल हैं। दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा भी देखने को मिला। 

बता दें  कि 31 अक्तूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में शहर में 127 सिखों की हत्या की गई थी। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी डीआईजी बालेंदु भूषण सिंह ने बताया कि नौबस्ता में दर्ज किए गए केस नंबर 574/84 व गोविंद नगर के 404/84 केस के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात एक बजे दबिश शुरू की गई।