..जब यूपी के इस शहर में सड़क पर उड़ने लगे 500 और 2000 के नोट, लूटने के लिए टूट पड़े लोग, फिर..

Published : Nov 20, 2020, 10:42 AM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 10:44 AM IST
..जब यूपी के इस शहर में सड़क पर उड़ने लगे 500 और 2000 के नोट, लूटने के लिए टूट पड़े लोग, फिर..

सार

सड़क पर बिखरे पैसों को लोगों द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। आनन-फानन में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया, जिसके चलते पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसके 42 हजार रुपए की बरामद कर लिए। लेकिन, 84 हजार रुपए गायब हो गए।  

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । एक व्यापारी के मुनीम की लापरवाही से उसके 1.26 लाख रुपए सड़क पर उड़ने लगे। सड़क पर 500 और 2000 के नोटों को देख हर कोई पाने के लिए दौड़ पड़ा। वह लोगों से गुहार लगता रहा और लोग रूपए लूटकर भागते रहे। आखिर में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया तो उसके 42 हजार रुपए किसी तरह बच पाए। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

यह है पूरा मामला
सरहरी निवासी सेवा निवृत्‍त बैंक मैनेजर दुर्गा प्रसाद गोरखनाथ क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते हैं। गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर उनकी देशी शराब की लाइसेंसी दुकान है। दुकान की बिक्री के 1.83 लाख रुपए लेकर मुनीब विजय यादव टेंपो से अपने मालिक को देने राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जा रहा था। बरगदवा चौराहे से आगे बढ़ने पर खेतान अस्पताल के पास पॉलीथिन फटने से उसमें रुखे रुपए सड़क पर गिरने लगे। रास्‍ते से गुजर रहे लोगों ने रुपए बटोर लिया। सड़क पर रुपये उड़ता देख लोग अपने वाहन रोक-रोकर रुपए बटोरने लगे। देखते ही देखते 1 लाख 26 हजार के नोट मुनीम की लापरवाही से सड़क पर गिर गए। बाकी का 57 हजार हजार उनके थैले में रह गए।

मुनीम ने दी पुलिस को लूट की सूचना
सड़क पर बिखरे पैसों को लोगों द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। आनन-फानन में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया, जिसके चलते पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसके 42 हजार रुपए की बरामद कर लिए। लेकिन, 84 हजार रुपए गायब हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई सच्चाई
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक से सड़क पर पैसों के गिरने से मौके पर लोगों की भीड़ सी लग गई। जिसे जो मिला उसे लेकर चलता बना। लेकिन, व्यापारी के मुनीम ने अचानक से पैसों के गिरने की घटना होने पर पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस की सांस अटका दी।

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस के मुताबिक गुलरिहा थाना के महाराजगंज बाजार के एक व्यापारी का मुनीम बैंक में पैसा जमा करने आया था। ऑटो में बैठने के दौरान अचानक से उनके पास रखे पैसे गिरकर सड़क पर बिखर गए। देखते ही देखते उन पैसों को लूटने की लोगों में होड़ मच गई। 

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल