..जब यूपी के इस शहर में सड़क पर उड़ने लगे 500 और 2000 के नोट, लूटने के लिए टूट पड़े लोग, फिर..

सड़क पर बिखरे पैसों को लोगों द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। आनन-फानन में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया, जिसके चलते पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसके 42 हजार रुपए की बरामद कर लिए। लेकिन, 84 हजार रुपए गायब हो गए।
 

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । एक व्यापारी के मुनीम की लापरवाही से उसके 1.26 लाख रुपए सड़क पर उड़ने लगे। सड़क पर 500 और 2000 के नोटों को देख हर कोई पाने के लिए दौड़ पड़ा। वह लोगों से गुहार लगता रहा और लोग रूपए लूटकर भागते रहे। आखिर में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया तो उसके 42 हजार रुपए किसी तरह बच पाए। आइये जानते हैं पूरी कहानी।

यह है पूरा मामला
सरहरी निवासी सेवा निवृत्‍त बैंक मैनेजर दुर्गा प्रसाद गोरखनाथ क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते हैं। गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर उनकी देशी शराब की लाइसेंसी दुकान है। दुकान की बिक्री के 1.83 लाख रुपए लेकर मुनीब विजय यादव टेंपो से अपने मालिक को देने राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जा रहा था। बरगदवा चौराहे से आगे बढ़ने पर खेतान अस्पताल के पास पॉलीथिन फटने से उसमें रुखे रुपए सड़क पर गिरने लगे। रास्‍ते से गुजर रहे लोगों ने रुपए बटोर लिया। सड़क पर रुपये उड़ता देख लोग अपने वाहन रोक-रोकर रुपए बटोरने लगे। देखते ही देखते 1 लाख 26 हजार के नोट मुनीम की लापरवाही से सड़क पर गिर गए। बाकी का 57 हजार हजार उनके थैले में रह गए।

Latest Videos

मुनीम ने दी पुलिस को लूट की सूचना
सड़क पर बिखरे पैसों को लोगों द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। आनन-फानन में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया, जिसके चलते पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसके 42 हजार रुपए की बरामद कर लिए। लेकिन, 84 हजार रुपए गायब हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई सच्चाई
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक से सड़क पर पैसों के गिरने से मौके पर लोगों की भीड़ सी लग गई। जिसे जो मिला उसे लेकर चलता बना। लेकिन, व्यापारी के मुनीम ने अचानक से पैसों के गिरने की घटना होने पर पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस की सांस अटका दी।

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस के मुताबिक गुलरिहा थाना के महाराजगंज बाजार के एक व्यापारी का मुनीम बैंक में पैसा जमा करने आया था। ऑटो में बैठने के दौरान अचानक से उनके पास रखे पैसे गिरकर सड़क पर बिखर गए। देखते ही देखते उन पैसों को लूटने की लोगों में होड़ मच गई। 

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna