गोरखपुर के इस ATM से 200 की जगह निकलने लगी 500 की नोट, पुलिस ने ऐसे पाया भीड़ पर काबू

यूपी के गोरखपुर के एक एटीएम में 200 की नोट निकालने गए लोगों को 500 की नोट मिली। जिसके बाद एटीएम से पैसे निकालने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को बंद करवा दिया।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि गुलरिहा के महराजगंज चौराहे पर लगे एटीएम से रुपये निकालने गए लोगों की लाटरी लग गई। इंडिया वन के एटीएम से 200 की नोट निकालने गए लोगों को 500 की नोट मिली। मामले की सूचना फैलने पर इस एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने और अफरा- तफरी मचने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम का शटर बंद करवा दिया।

एटीएम के बाहर लगी लंबी कतार
मामले की जांच में सामने आया है कि 500 के कुल 180 नोट निकाले गए हैं। बताया गया बीते मंगलवार को युवक ने जब एटीएम में कार्ड डालकर 400 रुपये निकालने की कोशिश की तो एटीएम से 200-200 की जगह 500-500 की नोट निकलने लगी। उसके बाद युवक रुपए लेकर वहां से चला गया। लेकिन उसके थोड़ी देर बाद कुछ और लोगों ने एटीएम से चार सौ रुपए निकालने की कोशिश की। जिसके बाद अन्य लोगों को भी पांच-पांच सौ के ही नोट मिले। जिसके बाद यह बात धीरे-धीरे आग की तरह फैल गई औऱ एटीएम के बाहर पैसे निकालने वालों की लंबी कतार लग गई।

Latest Videos

पुलिस ने बंद कराया एटीएम का शटर
वहीं एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ देखकर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सरहरी चौकी प्रभारी सुखदेव शर्मा ने एटीएम का शटर गिरवाकर ताला बंद कराया। फिर उन्होंने संचालक को मामले की जानकारी दी। संचालक राहुल मिश्रा ने जांच में पाया कि 500 के 180 नोट यानी 90 हजार रुपये निकाले गए थे। वहीं चौकी प्रभारी सुखदेव शर्मा ने बताया कि कैश बाक्स में गड़बड़ी के चलते ऐसी घटना हुई है। आरोप है कि कैशवैन के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने एटीएम में जो रुपए रखने थे, उसकी स्थान पर 500 के नोट रख दिए। जिसके कारण एटीएम से 500 की नोट निकल रही थीं।

गोरखपुर: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए युवक दोस्तों साथ करता था लूट, इस तरह से राज खुलने के बाद पहुंचा जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश