सार
यूपी के जिले गोरखपुर में प्रेमिका को उपहार देने के लिए एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल फोन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और तीसरे की तलाश जारी है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट करता था। इस दौरान तीनों ने मिलकर मोबाइल फोन की तीन घटनाओं को अंजाम दे डाला। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। इसके साथ ही फरार आरोपी की तलाश में अभी भी पुलिस लगी हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनको जेल भेज दिया है। तीनों का राज सीसीटीवी के जरिए खुला और दो जेल पहुंच चुके हैं।
युवक ने उपहार देने के लिए दो दोस्तों को किया तैयार
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान शाहपुर के रामजानकी नगर निवासी सौरभ सिंह और यहीं किराये पर रहने वाले सिद्धार्थनगर के अभिलाष यादव के रूप में हुई। इन बदमाशों के बारे में जानकारी एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सौरभ व अभिलाष ने अपने दोस्त अंबर तिवारी के साथ वारदात को अंजाम दिया था। सौरभ को अपनी प्रेमिका को उपहार देना था तो उसने अपने दो दोस्तों को तैयार कर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोला राज
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई कहते है कि 11 दिसंबर को तीनों एक ही बाइक से निकले और पार्क रोड से एक मोबाइल फोन लूट लिए। उसके बाद दूसरा मोबाइल फोन असुरन और तीसरा खरैया पोखरा के पास से लूटे थे। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने बचने के लिए अपने एक नंबर पर टेप लगा दिया था लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को अन्य नंबर मिल गए थे। नंबर और पल्सर बाइक के आधार पर जांच की गई तो उस सीरीज में 15 नंबर मिले। उसके बाद साइलेंसर के निशान से एक बाइक की शिनाख्त कर पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई। एसपी आगे कहते है कि अन्य दो मोबाइल फोन किसके हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश भी जारी है।
कोहरे की वजह से कासगंज में हादसा, काली नदी में गिरी कार, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत