उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए 5124 पदों को मिली मंजूरी, सीआईएसएफ की तर्ज पर राज्य में बना UPSSF

उत्तर प्रदेश सुरक्षा बल के लिए 5124 नए पद सृजित किए गए है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर यूपीएसएसएफ को बनाया जा रहा है। यूपीएसएसएफ की कमान एडीजी स्तर के अधिकारी के हाथ में होगी। साथ ही 87 पद यूपीएसएसएफ मुख्यालय के लिए मंजूरी मिली है। तो वहीं 5037 पद वाहिनियों के लिए बनाए गए। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 13, 2022 3:07 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता की कमान संभालने के बाद से राज्य में बढ़ी तेजी के साथ काम हो रहा है। कानून-व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी के साथ अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी जोरो शोरो से लगे हुए है। सुरक्षा की दृष्टि के लिए कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, मेट्रो व प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए गठित उत्तर प्रदेश सुरक्षा बल जल्द क्रियाशील करने के लिए 5124 नए पदों को मंजूरी मिल गई है। 

यूपीएसएसएफ के पहले चरण के लिए इन जिलों में होंगे स्थापित
इन पदों के सृजन के लिए राज्य के पहले चरण में लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा व सहारनपुर में स्थापित की जा रही उत्तर प्रदेश सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की पांच वाहिनियों के लिए 5037 पदों का सृजन किया गया है। यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में होगा, जिसके लिए 87 पद यूपीएसएसएफ हेडक्वार्टर के लिए सृजित किए गए। यूपीएसएसएफ डक्वार्टर में एडीजी ,आईजी, डीआईजी ,सेनानायक और आरआई का एक-एक पद बनाया गया। जिसकी कमान एडीजी स्तर के अधिकारी के हाथ में होगी। वहीं शासन ने बीते दिनों अयोध्या में यूपीएसएसएफ की छठवीं वाहिनी स्थापित करने का निर्णय किया है, जिसके लिए भी पदों का सृजन जल्द किया जायेगा। 

Latest Videos

अवनीश अवस्थी ने यूपीएसएसएफ में बताए पदों का विभाजन
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि बल के मुख्यालय के लिए एडीजी, आइजी, डीआइजी, सेनानायक व प्रतिसार निरीक्षक का एक-एक पद सृजित किया गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक व डीआर के भी दो-दो पद रखे गये हैं। आगे बताते है कि इसके अलावा भी निरीक्षक लिपिक संवर्ग के छह, उपनिरीक्षक के 18, मुख्य आरक्षी के 12 व आरक्षी के 40 पद भी शामिल हैं। अवस्थी ने बताया कि पांच वाहिनियों के लिये पांच सेनानायक, पांच, उप सेनानायक, 25 सहायक सेनानायक, 18 एसआइएम/प्रधान लिपिक/कंप्यूटर आपरेटर, 50 एएसआइ, 163 शिविर पाल/दल नायक, 219 उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर, 853 मुख्य आरक्षी, 3219 आरक्षी आरमोरर/बिगुलर, 340 आरक्षी चालक, पांच डीआर के नये पदों का सृजन किया गया है।

अवनीश अवस्थी आगे कहते है कि पांच वाहिनियों के लिए पांच चिकित्साधिकारी, दूर संचार प्रणाली के लिए पांच रेडियो अनुरक्षण/केंद्र अधिकारी, 95 प्रधान परिरचालक, 10 सहायक परिचालक, पांच कार्यशाला सहायक, 10 फार्मासिस्ट के पदों का भी सृजन किया गया है। वर्तमान में पीएसी वाहिनियों के सेनानयकों को विशेष सुरक्षा बल की वाहिनियों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर, 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन किया था।

यूपी में रिटायर होने वाले डॉक्टरों की होगी दोबारा तैनाती, 17 व 18 अप्रैल को होगी काउंसलिंग

यूपी के 75 जिलों में 75-75 तालाबों का होगा पुनरुद्धार, अफसरों को दिए तालाबों के चिन्हीकरण के निर्देश

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने परिषदीय चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई, बोलीं- जनता विकास और सुशासन के साथ

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत