बता दें कि हादसे में चालक कूदकर भाग निकला। वहीं, एसपी केशव कुमार पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि चालक का पता किया जा रहा। जल्द अस्पताल पहुचाने से काफी राहत घायलों को मिली है।
कानपुर देहात ()Uttar Pradesh। ट्रक पलटने से तीन बच्चे सहित छह मजदूरों की मौत हो गई। खबर है कि 15 से अधिक लोग घायल हैं। जिन्हें पुलिस ने पुखरायां सीएचसी पहुंचाया। लेकिन, इनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में मऊखास गांव के पास इटावा रोड पर सोमवार की रात की है। बता दें सभी आलू की खोदाई करने जा रहे थे।
आलू खोदने निकले थे सभी
कानपुर देहात समेत आसपास के जनपदों के गांवों में रहने वाले मजदूर परिवार आलू खोदाई का समय आने पर इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुर और कन्नौज जाते हैं। आलू खोदाई के लिए बुलाए जाने पर कानपुर देहात के सीमावर्ती हमीरपुर के कलौली तीर गांव और कानपुर घाटमपुर के बरनांव से कई मजदूर परिवार सोमवार को ठेकेदार के साथ सिरसागंज फीरोजाबाद जाने के लिए निकले थे।
भोनीपुर चौराहे से कोयला लदे ट्रक में बैठे थे सभी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने गांवों से मजदूर परिवार सोमवार की रात टेंपो और ट्रक से भोगनीपुर चौराहे पर पहुंचे थे। यहां पर इटावा की ओर जा रहे कोयला लदे ट्रक-ट्राला को रोका और सिरसागंज तक छोड़ने को कहा। इसपर उसने सभी मजूदरों को ट्रक पर बिठा लिया। कुछ आगे केबिन में बैठ गए और कुछ पुरुष पीछे कोयले के ऊपर बैठ गए। भोगनीपुर से इटावा राजमार्ग पर मउखास गांव के पास अचानक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के बाद भाग गया चालक
बता दें कि हादसे में चालक कूदकर भाग निकला। वहीं, एसपी केशव कुमार पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि चालक का पता किया जा रहा। जल्द अस्पताल पहुचाने से काफी राहत घायलों को मिली है।
इनकी हुई मौत
दुर्घटना में घाटमपुर के बरनांव निवासी 41 वर्षीय रमेश, 45 वर्षीय पिंकी, 14 वर्षीय चन्दावती तथा हमीरपुर के कलौलीतीर निवासी 42 वर्षीय राधा, उसकी पुत्री 8 वर्षीय कोमल व 4 वर्षीय सूरज की मौत हुई है।