हाथरस: सुनिए उस बेटी का दर्द जिसके पिता को गोलियों से भूना, रो रो कर सुनाई अपनी दास्तां

Published : Mar 02, 2021, 10:15 AM ISTUpdated : Mar 02, 2021, 11:03 AM IST
हाथरस: सुनिए उस बेटी का दर्द जिसके पिता को गोलियों से भूना, रो रो कर सुनाई अपनी दास्तां

सार

मृतक अमरीश की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्द कराई थी। आरोपी इस बात से नाराज थे और शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों में पिछले ढाई साल से रंजिश चल रही थी।

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले के सासनी थानांतर्गत नौजरपुर गांव में सोमवार देर शाम एक शख्स को गोलियों से भूनकर मौत घाट उतार दिया गया।  मृतक अमरीश की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्द कराई थी। आरोपी इस बात से नाराज थे और शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों में पिछले ढाई साल से रंजिश चल रही थी। पिता को गोलियां से भून दिया गया। बेटी की चीखों से हर कोई सहम गया। बेटी ने खुद कैमरे पर रोते हुए पूरी घटना सुनाई। बेटी चीख चीखकर हाथ जोड़कर इंसाफ मांग रही है। 

यूपी पुलिस ने क्या कहा? 

 

वहीं इस घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि योगी आदित्यनाथ सो रहे हो, तो जग जाओ और देखो अपने जंगलराज की तस्वीरें। प्रदेश की बेटी रो-रोकर इंसाफ मांग रही है। कहां हैं वो मिशन शक्ति वाला ढोल, जिसे कई महीने से पीट रहे हो।

 

 

क्या है पूरा मामला? 

घटना के वक्त मृतक अपने खेत पर आलू का काम कर रहा था। तभी मुख्य आरोपी गौरव सहित 4 लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। माना जा रहा है कि आरोपियों ने 10 राउंड फायर किए। गोलीबारी होते ही खेतों में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई।
मृतक ने जुलाई, 2018 को गौरव शर्मा के खिलाफ अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। तब  गौरव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। एक महीने बाद वो जमानत पर छूटा था। आरोपी तभी से रंजिश रखे हुए था।
घटनावाले दिन गौरव की पत्नी और मौसी गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं। वहां मृतक की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं। तभी इनमें कहासुनी हो गई।
कुछ देर बाद आरोपी गौरव और मृतक अमरीश भी वहां पहुंच गए। दोनों के बीच यहां हाथापाई हुई। लेकिन मामला शांत हो गया। फिर गौरव खेत पर पहुंचा और अमरीश की हत्या कर दी।
डीएसपी रुचि गुप्ता ने बताया पुलिस ने गौरव सहित 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। इसमें से दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!