फीस माफी की अर्जी लेकर पहुंची महिलाएं, BJP MLA ने कहा- आप बच्चे पैदा करें और खर्च उठाए सरकार

बता दें कि विधायक रमेश दिवाकर इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने अपनी सरकार में काम करने वाले मातहतों पर आरोप लगाया था, जिसके बाद उनका यह बयान जमकर वायरल हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 1:04 PM IST

औरैया (Uttar Pradesh) । बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महिलाएं अपने बच्चों की फीस माफी के लिए विधायक के पास अर्जी क्या लेकर गई वो बोल पड़े आप बच्चे पैदा करें और खर्च सरकार उठाए। बस फिर क्या विधायक जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है। 

जनसुनवाई कर रहे थे विधायक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी समस्या विधायक जी के समक्ष रखी। जिसपर विधायक जी ने मर्यादाओं को दरकिनार कर महिला से अभद्र टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि बच्चे पैदा करें आप और खर्च उठाए सरकार। साथ ही उन्होंने महिलाओं को सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की नसीहत भी दे डाली। फिलहाल इस पर अभी विधायक की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

विधायक पहले भी दे चुके हैं बयान
बता दें कि विधायक रमेश दिवाकर इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने अपनी सरकार में काम करने वाले मातहतों पर आरोप लगाया था, जिसके बाद उनका यह बयान जमकर वायरल हुआ था।

Share this article
click me!