मेरठ में किसान महापंचायत- Arvind Kejriwal बोले-3 माह में शहीद हुए 250 लोग, सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगा

Published : Feb 28, 2021, 04:02 PM ISTUpdated : Feb 28, 2021, 04:09 PM IST
मेरठ में किसान महापंचायत- Arvind Kejriwal बोले-3 माह में शहीद हुए 250 लोग, सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंगा

सार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को 70 साल में सभी पार्टियों ने धोखा दिया है। किसान फसल का बस सही दाम मांग रहा है, लेकिन कोई भी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में लिखकर दिया कि हम एमएसपी नहीं देंगे। 

मेरठ (Uttar Pradesh)। तीनों कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बाईपास स्थित संस्कृति रिसोर्ट में रविवार को किसान महापंचायत हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 250 लोग शहीद हो चुके हैं तीन महीने के अंदर, लेकिन सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही है। उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का जिक्र करते हुए कहा कि जब किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैते रो रहे थे तो मुझसे यह देखा नहीं गया था। मेरे पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक किसानों की बार्डर पर बैठे लोगों की सेवा कर रहे हैं,राशन और पानी दे रहे हैं।

केजरीवाल ने बताया क्यों किसानों को रोका था
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों के ऊपर लाठियां बरसाईं गई। केंद्र सरकार का प्‍लान था कि किसानों को बार्डर पर रोको, लेकिन किसानों ने बहादुरी दिखाते हुए वहां पहुंच गए। सरकार किसानों को जेल भेजना चाहती थी। इस कारण दिल्‍ली में घुसने दिया। अगर उस समय अगर किसानों को स्‍टेडियम जाने देते तो ये सभी को जेल में डाल दिए जाते। इस कारण हमने किसानों को रोका।

केजरीवाल ने सुनाई 28 जनवरी की रात की कहानी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 28 जनवरी की रात जो हमने कुछ देखा वे बड़ा ही दुखद था। राकेश टिकैत किसानों के लिए बार्डर पर अपना शरीर ताप रहे है, लेकिन सरकार ने जो किया उस कारण उनकी आंखों में आसू आ गए। संजय सिंह ने जब राकेश टिकैत से बात कराई तो हमने कहा हम आपके साथ हैं। इसके बाद परेशानी पूछकर किसानों के लिए राशन और पानी का इंतजाम कराया। 

70 सालों से सभी पार्टियों ने दिया किसानों को धोखा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों को 70 साल में सभी पार्टियों ने धोखा दिया है। किसान फसल का बस सही दाम मांग रहा है, लेकिन कोई भी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में लिखकर दिया कि हम एमएसपी नहीं देंगे। 

यूपी में एक मंडी बताए सरकार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री घूम घूमकर कह रहे हैं कि एमएसपी है, लेकिन उप्र के एक मंडी बता दीजिए कि कहां एमएसपी पर फसल बिक रही हो। उन्‍होंने यही सवाल सीएम योगी से भी पूछा। उन्‍होंने कहा कि आखिर कहां एमएसपी उग रही है यह भी बता दीजिए।

किसानों के यूपी में बाकी है 1800 करोड़ 
अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर 17 लाख करोड़ का एमएसपी में खर्चा आए तो भी सरकार को किसानों के लिए करना चाहिए, इससे वह गरीब नहीं हो जाएगी। उप्र के किसान को गन्‍ना का पैसा नहीं मिलता है। एमएसपी के बात तो रहने दीजिए। 1800 करोड़ रुपए केवल उत्‍तर प्रदेश के किसानों के बाकी है। उन्‍होंने योगी सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि आखिर क्‍या मजबूरी है जो किसानों का गन्‍ना बकाया नहीं दे पा रहे हैं। इस सरकार बेकार है अगर किसानों का बिल नहीं दे पा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उप्र के इस सरकार को बदलना होगा। कहा कि हमारी सरकार आई तो गन्‍ना गिराते ही पैसा खाते में पहुंच जाएगा। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े
आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं