बलरामपुर। उत्तर प्रदेशके बलरामपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे की है जहां गोंडा से देवीपाटन शक्तिपीठ जा रही तेज रफ्तार कार शिवा नगर चयपुरवा गांव के पास एक बाइक सवार से टकराई और सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई।
बलरामपुर। उत्तर प्रदेशके बलरामपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे की है जहां गोंडा से देवीपाटन शक्तिपीठ जा रही तेज रफ्तार कार शिवा नगर चयपुरवा गांव के पास एक बाइक सवार से टकराई और सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस की मदद से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान उसी गांव के इन्द्रसेन सिंह ने की है। मृतकों में शत्रुघ्न सिंह 52 वर्ष, कृष्ण कुमार सिंह 45 वर्ष, स्नेह लता 44 वर्ष, तनु 15 वर्ष, मिली 14 वर्ष तथा उत्कर्ष 12 वर्ष शामिल हैं। सभी ग्राम मनियाए मन्हना थाना तरबगंज जनपद गोंडा के निवासी थे। घायल बाइक सवार लाले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रानी जोत थाना महाराजगंज तराई को इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है