
मिर्जापुर: नार घाट दलित बस्ती से एक कपल की लाश मिलने का मामला सामने आया है। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। घटना का पता तब चला जब सुबह लोग बिस्कुट नमकीन लेने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे। दुकान बंद पाकर, ग्राहकों ने दरवाजा पीटा तो वह धक्के से वह खुल गया। अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। अंदर खून से लथपथ, दुकान की मालकिन व उसके प्रेमी की लाश पड़ी थी। पुलिस हत्या के कारणों को तलाश रही है।
पति से तलाक के बाद लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी महिला
42 वर्षीय संगीता ने पहले पति से तलाक लेने के बाद 38 वर्षीय सुनील अग्रवाल के साथ लिव इन में अपने पुश्तैनी मकान में रहती थी। दोनों ने घर चलाने के लिए परचून की दुकान खोल रखी थी। हत्या की कोई भी ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। सूचना पर एसपी, एसपी सिटी, सीओ व शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की । फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी जांच में लगी है। हत्या की सूचना पाकर मृतकों के परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कुछ सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने कहा है कि जल्द घटना की वजह भी सामने आ जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।