सड़क पर आ गया 20 फीट लंबा अजगर, खौफ में लोगों ने खड़ी कर दी गाड़ियां

Published : Jan 28, 2020, 11:54 AM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 12:11 PM IST
सड़क पर आ गया 20 फीट लंबा अजगर, खौफ में लोगों ने खड़ी कर दी गाड़ियां

सार

अजगर का वजन लगभग एक क्विंटल बताया जा रहा है। विशाल अजगर होने के चलते अजगर को रोड क्रॉस करने में लगभग आधे घंटे का समय लग गया, तब तक रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।   

लखीमपुर खीरी ( Uttar Pradesh) । दूधवा टाइगर रिजर्व से होकर दिल्ली-नेपाल जाने वाली सड़क पर एक 20 फीट लंबा अजगर आ गया। इस अजगर का वजन एक क्विंटल बनाया जा रहा है। इसके कारण आवागमन बाधित हो गया और जाम लग गया। हालांकि वन विभाग की निगरानी में विशालकाय अजगर जंगल में चला गया, जिसके बाद दिल्ली-नेमाप मार्ग पर आवागम शुरू हो सका।

आधे घंटे मे कर पाया सड़क क्रॉस
अजगर का वजन लगभग एक क्विंटल बताया जा रहा है। विशाल अजगर होने के चलते अजगर को रोड क्रॉस करने में लगभग आधे घंटे का समय लग गया, तब तक रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। 

निगरानी में लगी रही वन्य विभाग की टीम
अजगर के सड़क पर होने की सूचना लोगों ने वन्य विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को अजगर से दूर रहने का निर्देश दिया और जब तक अजगर सड़क से उतरकर जंगल में नहीं चला गया। वन विभाग की टीम उसकी निगरानी करती रही। वन विभाग के लोगों का कहना है कि अजगर काफी पुराना है। इसका वजन लगभग एक क्विंटल है।

सेना के रिटायर्ड सूबेदान ने किया वीडियो वायरल
पलिया से नेपाल घूमने जा रहे सेना के रिटायर्ड सूबेदार लखविंदर सिंह ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल