
मिर्जापुर (Uttar Pradesh). सीएम योगी आदित्यनाथ का गौ प्रेम किसी से छुपा नहीं है। लेकिन सीएम साहब के रास्ते में कोई गाय और सांड न आ जाएं, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मिर्जापुर में सामने आया है। 29 जनवरी को सीएम योगी शहर में गंगा यात्रा में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन ने सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं।
कुछ ऐसे हैं सीएम योगी के लिए इंतेजाम
सीएम योगी के आगमन पर उनके रास्ते में कोई गाय, सांड न आ जाएं, इसके लिए प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर्स की चौराहों पर ड्यूटी लगाई है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर 9 इंजीनियर्स सीएम योगी की यात्रा के दौरान हाथों में रस्सी लेकर तैनात रहेंगे।
सड़के पर आवारा पशु आएं तो उन्हें बांधकर रखें
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियन्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीएम योगी की यात्रा के दौरान पुलिस लाइन से बिरोही तक 9 अवर अभियन्ताओं यानी जूनियर इंजीनियर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इनको अपने लोगों (गैंग) के साथ 29 जनवरी को 8 से 10 रस्सी लेकर निर्धारित अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना है। अगर आवारा पशु सड़क पर आएं तो उनको बांधकर रखें, ताकि सीएम के आवागमन में कोई खलल न पड़े।
इंजीनियर एसोसिशन ने कही ये बात
वहीं, ड्यूटी लगने के बाद मिर्जापुर के इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि उनके इंजीनियर पशुओं को पकड़ने में ट्रेंड नहीं हैं। अगर किसी भी कर्मचारी को चोट लगती है तो उसकी जिम्मेदारी इंजीनियर एसोसिएशन की नहीं होगी। बेहतर है कि प्रशासन किसी दूसरे एजेंसी से इस काम को कराए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।