मेरठ में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, एक घंटे में दो कोच जलकर हुए खाक

मेरठ जनपद के मोदीपुरम क्षेत्र में शनिवार सुबह पैसेंजर ट्रेन के इंजन और दो कोच में आग लग गई। यह हादसा मेरठ शहर से 18 किमी. दूर दौराला स्टेशन पर हुआ। सुबह स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। सिर्फ एक घंटे में ही ट्रेन के दो कोच जलकर राख हो गए।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मोदीपुरम क्षेत्र में शनिवार सुबह पैसेंजर ट्रेन के इंजन और दो कोच में आग लग गई। यह हादसा मेरठ शहर से 18 किमी. दूर दौराला स्टेशन पर हुआ। सुबह स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। सिर्फ एक घंटे में ही ट्रेन के दो कोच जलकर राख हो गए। ट्रेन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं यात्रियों ने आंखों देखा हाल भी सुनाया है।

यात्रियों के प्रयास को काफी सरहाया गया
सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन मेरठ के दौराला स्टेशन पर खड़ी हुई थी। अचानक ट्रेन के कोच में धुआं उठने लगा। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों ने आग लगे इंजन और दो डिब्बों को अलग किया। इसके बाद यात्रियों ने धक्का लगाते हुए ट्रेन की अन्य बोगियों को आग से बचाया। यात्रियों के इस प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की है।

Latest Videos

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
मेरठ में सुबह के समय कोहरा था। सहारनपुर से दिल्ली जानी वाली पैसेंजर ट्रेन दौराला स्टेशन पर रुकी। इसमें यात्री भी सवार होने लगे। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि अगर समय रहते वह ट्रेन के अन्य डिब्बों को धक्का लगा कर अलग न करते तो कई डिब्बे जल जाते। 

रेलवे स्टेशन पर मच गया था हाहाकार
सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों को जैसे ही पता चला कि दो कोच में आग लग गई है तो ट्रेन में हाहाकार मच गया। यात्रियों ने आनन-फानन ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई। इस दौरान यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद कर सभी को समय रहते ट्रेन से बाहर निकाला।

इंजन से हुई आग की शुरुआत
ट्रेन में आग की शुरूआत इंजन से शुरू हुई। इंजन के पीछे वाले पैसेंजर डिब्बे ने भी आग पकड़ ली। यात्री ट्रेन से कूदकर जान बचाकर भागते रहे। इस दौरान यात्रियों ने वीडियो भी बना लिया। आग से एक कोच जलकर खाक हो गया। इसे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन से अलग किया।

आग लगने की जानकारी मिलते ही दौड़े अफसर
ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े। स्टेशन पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। लेकिन ट्रेन के दो कोच जलकर राख हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया है।

यूपी चुनाव: टोपियों पर फिर गरमाई राजनीति, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के केसरिया रंग की टोपी पहनने पर कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी