
सहारनपुर: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह मामूली विवाद के बीच कुछ लोगों ने एक पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। आला अधिकारियों के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।
गोबर डालने को लेकर हुई थी कहा-सुनी
गोबर डालने को लेकर पड़ोस में रहने वाले राणा डेरी के लोगों से कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें पत्रकार आशीष और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई।
जमीन को लेकर था पुराना विवाद
पुलिस के अनुसार गढ़ी मलूक निवासी आशीष व उसके भाई का गांव के ही व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को सुबह तकरीबन दस बजे दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आनन फानन में दोनों भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस घटना से सम्बन्धित कई लोगों को हिरासत में लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।