
कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के बतरडेरा गांव के में पटरी पर रविवार की शाम एक महिला खून से लथपथ मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती करवाया। इलाज के बाद होश में आई महिला ने पति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया। कहा कि, शादी के छह वर्ष बाद कोई संतान नहीं हुआ, इससे पति नाखुश था। दूसरी शादी करने के लिए पति ने रास्ते से हटाने के लिए लोहे के राड से हमला कर दिया।
लोहे की रॉड से किया हमला
पुलिस के अनुसार, विशुनपट्टी गांव निवासी हरीश प्रसाद रविवार दोपहर पत्नी को बिहार ले जाने के लिए बाइक से निकला था। लेकिन हरीश ने जान बूझकर रात कर दी। महिला ने इसका कारण पूछा तो बताया कि, वह रास्ता भटक गया है। महिला ने बताया कि, प्यास लगने पर उसने रास्ते में पति से पानी मांगा। पति ने बाइक रोककर साथ लाए लोहे की रॉड से सिर और गर्दन पर कई प्रहार किया। इसके बाद वह बेहोश हो गई।
महिला, थाना खड्डा स्थित भुजौली बाजार की रहने वाली है। गंभीर रूप से घायल महिला, गांव की ओर पटरी पकड़ कर आई। उसे जब ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। महिला ने पति के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने की बात कही है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।