उन्नाव मामला: जिस ट्रक से रेप पीड़िता की कार को मारी थी टक्कर, सपा नेता का बड़ा भाई निकला उसका मालिक

Published : Jul 30, 2019, 08:30 AM ISTUpdated : Jul 30, 2019, 08:35 AM IST
उन्नाव मामला: जिस ट्रक से रेप पीड़िता की कार को मारी थी टक्कर, सपा नेता का बड़ा भाई निकला उसका मालिक

सार

उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसे मामले में अब नया खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी के नेता के बड़े भाई देवेंद्र पाल के नाम है।  वहीं हादसे के बाद से फतेहपुर में स्थित देवेंद्र पाल के मकान में ताला लगा हुआ है।

उन्नाव: रेप पीड़िता सड़क हादसे मामले में अब नया खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक समाजवादी पार्टी के नेता के बड़े भाई देवेंद्र पाल के नाम है।  वहीं हादसे के बाद से फतेहपुर में स्थित देवेंद्र पाल के मकान में ताला लगा हुआ है। अब पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है। इससे पहले पुलिस ने सड़क हादसे में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर उनके भाई मनोज सेंगर बाकि अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सड़क हादसे में रेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। वहीं पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़िता के चाचा के कहने पर एफआईआर दर्ज  की है। वो अभी रायबरेली जेल में बंद हैं। बताया जाता है हादसे में जिन दो महिलाओं की मौत हुई है। उसमें से एक महिला उन्नाव रेप केस की गवाह थी।  

दुष्कर्म पीड़िता की मां ने लगाए आरोप

पीड़िता की मां ने विधायक कुलदीप पर संगीन आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि मेरी बेटी का रेप किया। पति को मार डाला। देवर को जेल भेज दिया और अब सबको मारने की कोशिश की है। मेरी बेटी जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है। उसने मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा। मां ने यह भी आरोप लगाया कि अगर उसकी बेटी को इलाज नहीं मिला, तो वो मर जाएगी।  उधर, सोमवार दोपहर ट्रामा सेंटर में सीबीआई की पांच सदसीय टीम भी पहुंची। उसके कुछ देर बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह भी आए। वहीं योगी सरकार ने कहा है कि अगर पीड़िता चाहती हैं, तो उनकी सरकार रायबरेली मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है। पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह रविवार को दुर्घटना के बाद से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। 


सीबीआई टीम मिलने पहुंची

वहीं रेप मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंची है। साथ ही सड़क हादसे के बारे में जानकारी जुटाने स्थानीय पुलिस से भी मुलाकात की है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी