BHU के कृषि विज्ञान संस्थान में हुआ 'एक अनूठी पहल सृष्टि' का शुभारंभ, 31 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

सभागार मे कोविड के नियमों का पालन करते हुए छात्र एवं प्राध्यापकों की कुल संख्या 40 रही जबकि यूट्यूब पर ऑनलाइन माध्यम से तकरीबन 300 छात्र-छात्राएं जुड़े रहें। पहले दिन शास्त्रीय संगीत, कोलाज मेकिंग, स्टार्टअप, कृएटीव डांस का आयोजन हुआ जिसमे वीडियो सबमिशन, लाइव प्रसेनटेशन, एंव फोटो सबमिशन द्वारा कुल 103 छात्रो ने भाग लिया । सृष्टि का कार्यक्रम सोमवार दिनांक 31 तक चलेगा जिसमें कुल 28 प्रतियोगिताओं में कृषि विज्ञान संस्थान के विभिन्न वर्षों के छात्र भाग लेंगे । कार्यक्रम का संचालन सृष्टि के संयोजक अभिषेक और जानवी सिंह ने किया ।
 

वाराणसी: कृषि विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव 'सृष्टि' का शुभारंभ हुआ। इस ऊर्जावान मौके पर मुख्य अतिथि डीन आफ स्टूडेंट प्रोफेसर केके सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रमेश चंद एवं छात्र सलाहकार प्रोफेसर पवन सिंह द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की दिव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्वलन हुआ। मुख्य अतिथि डीन स्टूडेंट प्रोफेसर ने अपने संबोधन में कहा कि हर क्षेत्र में हमें श्रेष्ठ नहीं उत्तम बनने का प्रयास करना चाहिए। कृषि विज्ञान संस्थान के प्राध्यापक एवं छात्रों ने एक नजीर पेश की है जिसे अन्य लोग सोच भी नहीं सके। कला एवं खेलकूद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। ये न सिर्फ छात्र के अध्ययन में एकाग्रता को बढ़ाता है बल्कि सोचने व ज्ञानार्जन की क्षमता में भी वृद्धि करता है। 

दो साल से नहीं हुआ था सृष्टि का आयोजन
कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 25 सालों से सृष्टि की परंपरा चल रही थी जो 2 सालों में बाधित हो गई थी। विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ इमेंस को स्मार्ट क्लासरूम में सहयोग करवाने के लिए धन्यवाद दिया, जिसकी वजह से छात्रों एवं प्राध्यापकों में आपसी संवाद बढ़ गई और विद्यार्थियों का उत्साह भी दोगुना हो गया साथ ही ऑफलाइन होने वाली गतिविधियों को ऑनलाइन माध्यम से भी सुचारू रूप से कराए जाने के लिए धन्यवाद दिया। 

Latest Videos

28 प्रतियोगिताओं को जज करेंगे 78 जज
छात्र सलाहकार प्रोफेसर पी के सिंह ने बताया कि छात्रों ने इस कार्यक्रम को चुनौती के रूप में लिया। कृषि स्नातक तृतीय वर्ष के बच्चों ने आयोजन किया। चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने मार्गदर्शन दिया, पहले एवं दूसरे वर्ष के छात्र छात्राओं ने स्तम्भ के रूप में सहायता दी। अठाईस इवेंट के लिए 78 जजों को नियुक्त किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराने के लिए छात्र छात्राओं ने अनेक ऑनलाइन मीटिंग की , "कंप्यूटर में जिस प्रकार जंग लगता है तो एंटीवायरस डालते हैं वैसे ही पढ़ते-पढ़ते मस्तिष्क कुंठित होने लगता है तो खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि एंटीवायरस का काम करते हैं।" 

31 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
अंत में कृषि स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र अंशुमान ने सभी प्राध्यापकों छात्रों प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एंव चतुर्थ वर्ष के छात्रों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सभागार मे कोविड के नियमों का पालन करते हुए छात्र एवं प्राध्यापकों की कुल संख्या 40 रही जबकि यूट्यूब पर ऑनलाइन माध्यम से तकरीबन 300 छात्र-छात्राएं जुड़े रहें। पहले दिन शास्त्रीय संगीत, कोलाज मेकिंग, स्टार्टअप, क्रिएटिव डांस का आयोजन हुआ जिसमे वीडियो सबमिशन, लाइव प्रसेनटेशन, एंव फोटो सबमिशन द्वारा कुल 103 छात्रो ने भाग लिया। सृष्टि का कार्यक्रम सोमवार दिनांक 31 तक चलेगा जिसमें कुल 28 प्रतियोगिताओं में कृषि विज्ञान संस्थान के विभिन्न वर्षों के छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि के संयोजक अभिषेक और जानवी सिंह ने किया।

Special Story: कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण, बीएचयू के अध्ययन से और मजबूत हुई अवधारणा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar