गाजीपुर में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने दिखाई हैवानियत, मासूमों बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक

Published : Aug 16, 2022, 01:39 PM IST
गाजीपुर में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने दिखाई हैवानियत, मासूमों बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक

सार

पारिवारिक कलह से परेशान महिला सुनीता ने अपने तीनों बच्चों को चाय में जहर देकर मारने की कोशिश की है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है।

गाजीपुर: यूपी के जिले गाजीपुर में एक कलयुगी मां ने ऐसा कदम उठाया है जिसे सुनकर किसी को भी आसानी से यकीन नहीं होगा। बताया जा रहा है कि युवती तीन बच्चों की मां है। किसी बात को लेकर नाराज महिला ने अपने तीनों बच्चों को चाय में जहर मिलाकर पीने के लिए दे दिया। जहर मिली चाय पीने के बाद तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय गांव की बताई जा रही है। पारिवारिक विवाद से परेशान महिला ने इस तरह का कदम उठाया है।

महिला ने तीनों बच्चों को दिया जहर
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईत बांध निवासी सुनीता अपने तीनों बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर अपने मायके आई थी। इसी दौरान महिला का उसके पति बालेश्वर यादव और देवर से झगड़ा हो गया। पति और देवर से हुई कहासुनी से महिला इस कदर नाराज हुई की उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। बच्चों की हालत खराब होते देख महिला के मायके वाले उन्हें लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 8 वर्षीय प्रियांशू उर्फ पीयूष की मौत को गई। जबकि 11 वर्षीय बब्बी उर्फ हिमांशु और 7 वर्षीय बेटी दिव्याशुं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बच्चों को वाराणसी बीएचयू किया गया रेफर 
बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होते देख डॉक्टर ने दोनों बच्चों को वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रियांशू उर्फ पीयूष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल दोनों बच्चों का वाराणसी बीएचयू अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामूली कहासुनी के बीच युवक ने दिखाई हैवानियत, अपने भाई समेत परिवार के 5 लोगों पर फेंक दिया एसिड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा