आंचल हत्याकांड: रिश्ते के हैरान करने वाले सच आए सामने, पहली रात को ही पति ने शुरू कर दिया था घिनौना काम

कानपुर के आंचल मर्डर केस से जुड़े कई चौंकाने वाले सच सामने आए हैं। सामने आए एक नोट से पता चला कि सूर्यांश ने सुहागरात वाले दिन ही आंचल को बेल्ट घुमाकर धमकी दी थी। उसके बाद से लगातार उसे प्रताड़ित किया जाता है। 

कानपुर: आंचल हत्याकांड मामले में 5 घंटे तक चली कार्यवाही के बाद अपर जिला जज तृतीय प्रथमकांत ने जिरह के लिए 12 जनवरी की डेट तय की है। पिता पवन ने कहा कि शादी के बाद पहली रात को ही सूर्यांश ने बेल्ट घुमाकर आंचल को धमकी दी थी। उसने कहा था कि शादी उसके हिसाब से नहीं हुई है। 70 लाख रुपए दहेज लिए बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके लेकर एक पत्र भी मिला है जिस पर लिखावट और हस्ताक्षर दोनों ही आंचल के हैं।

आंचल ने 112 और 181 पर की थी शिकायत
आपको बता दें कि 9 फरवरी 2019 को आंचल और सूर्यांश की शादी हुई थी। शादी के बाद ही आंचल का पति सूर्यांश, सास निशा, ननद निकिता, ननदोई पुनीत कोटवानी, फूफा भरत ग्रोवर, बेटी तान्या, 2 बुआ सास मीनाक्षी और अन्नू खुल्लर लगातार उसे 70 लाख रुपए दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 19 नवंबर 2021 को अयांश का जन्म होने के बाद भी यह प्रताड़ना नहीं रुकी। बताया गया कि 12 नवंबर 2021 को भी मारपीट की घटना के बाद सूर्यांश मां को लेकर कहीं चला गया था। रात में जब वह वापस आया और आंचल के जेवरात व नकदी से भरे दो बैग भी लेकर गया। आंचल ने इसको लेकर 112 और 181 पर पुलिस से शिकायत भी की। अगले ही दिन घरवाले दो महिला कांस्टेबल के साथ घर आए और आंचल को 15 दिन को 15 दिन के भीतर घर से निकालने की धमकी दी।

Latest Videos

बाथरूम में लटक रहा था शव, जमीन में छू रहे थे पैर
परिजनों ने बताया कि 19 नवंबर की शाम कई बार संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन आंचल का फोन ही नहीं उठा। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने 181 पर सूचना दी और ससुराल पहुंचे। वहां चौकीदार ने बड़ी मुश्किल के बाद गेट खोला। अंदर गए परिजनों ने देखा कि आंचल का शव बाथरूम के अंदर पंखे से लटका रहा था। उसके पैर जमीन से लटके हुए थे। ज्ञात हो कि अशोक नगर के रहने वाली आंचल का शव 19 नवंबर 2021 को बाथरूम में फांसी से लटकता पाया गया था। इस मामले में पति समेत 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पति सूर्यांश, सास निशा और फूफा भरत को भई जेल भेजा गया था। तीनों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेजी गई। मामले में निशा और भरत को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। हालांकि सूर्यांश अभी भी जेल में बंद है।

मुंह से आ रहा था खून, दरवाजें का हैंडल भी था टूटा 
पवन ने कहा कि जब लोग ससुराल पहुंचे तो आंचल के मुंह से खून बह रहा था। हालात बता रहे थे कि उसकी हत्या से पहले उसे जमकर मारा-पीटा गया था। दरवाजे का हैंडल भी टूटा हुआ था। घटना के बाद संबंधित फोटो और वीडियो भी कोर्ट में दाखिल किए गए थे। 

हरदोई में भी सामने आई दिल्ली जैसी घटना, छात्र को कार सवार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?