
कानपुर: आंचल हत्याकांड मामले में 5 घंटे तक चली कार्यवाही के बाद अपर जिला जज तृतीय प्रथमकांत ने जिरह के लिए 12 जनवरी की डेट तय की है। पिता पवन ने कहा कि शादी के बाद पहली रात को ही सूर्यांश ने बेल्ट घुमाकर आंचल को धमकी दी थी। उसने कहा था कि शादी उसके हिसाब से नहीं हुई है। 70 लाख रुपए दहेज लिए बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके लेकर एक पत्र भी मिला है जिस पर लिखावट और हस्ताक्षर दोनों ही आंचल के हैं।
आंचल ने 112 और 181 पर की थी शिकायत
आपको बता दें कि 9 फरवरी 2019 को आंचल और सूर्यांश की शादी हुई थी। शादी के बाद ही आंचल का पति सूर्यांश, सास निशा, ननद निकिता, ननदोई पुनीत कोटवानी, फूफा भरत ग्रोवर, बेटी तान्या, 2 बुआ सास मीनाक्षी और अन्नू खुल्लर लगातार उसे 70 लाख रुपए दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 19 नवंबर 2021 को अयांश का जन्म होने के बाद भी यह प्रताड़ना नहीं रुकी। बताया गया कि 12 नवंबर 2021 को भी मारपीट की घटना के बाद सूर्यांश मां को लेकर कहीं चला गया था। रात में जब वह वापस आया और आंचल के जेवरात व नकदी से भरे दो बैग भी लेकर गया। आंचल ने इसको लेकर 112 और 181 पर पुलिस से शिकायत भी की। अगले ही दिन घरवाले दो महिला कांस्टेबल के साथ घर आए और आंचल को 15 दिन को 15 दिन के भीतर घर से निकालने की धमकी दी।
बाथरूम में लटक रहा था शव, जमीन में छू रहे थे पैर
परिजनों ने बताया कि 19 नवंबर की शाम कई बार संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन आंचल का फोन ही नहीं उठा। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने 181 पर सूचना दी और ससुराल पहुंचे। वहां चौकीदार ने बड़ी मुश्किल के बाद गेट खोला। अंदर गए परिजनों ने देखा कि आंचल का शव बाथरूम के अंदर पंखे से लटका रहा था। उसके पैर जमीन से लटके हुए थे। ज्ञात हो कि अशोक नगर के रहने वाली आंचल का शव 19 नवंबर 2021 को बाथरूम में फांसी से लटकता पाया गया था। इस मामले में पति समेत 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पति सूर्यांश, सास निशा और फूफा भरत को भई जेल भेजा गया था। तीनों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेजी गई। मामले में निशा और भरत को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। हालांकि सूर्यांश अभी भी जेल में बंद है।
मुंह से आ रहा था खून, दरवाजें का हैंडल भी था टूटा
पवन ने कहा कि जब लोग ससुराल पहुंचे तो आंचल के मुंह से खून बह रहा था। हालात बता रहे थे कि उसकी हत्या से पहले उसे जमकर मारा-पीटा गया था। दरवाजे का हैंडल भी टूटा हुआ था। घटना के बाद संबंधित फोटो और वीडियो भी कोर्ट में दाखिल किए गए थे।
हरदोई में भी सामने आई दिल्ली जैसी घटना, छात्र को कार सवार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा, देखें Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।