AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- प्रभु राम के नाम पर चंदा चोरी करने वालों को सत्‍ता से हटाना है

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता आएं तो दरवाजा बंद करके कहना क‍ि हमारे घर के आगे 144 लगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्‍द ही केजरीवाल से युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी भत्‍ता और हर गृहण‍ी के ल‍िए एक हजार प्रत‍िमाह देने की गारंटी द‍िलाएंगे।

गाज‍ियाबाद : व‍िधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) के प्रदेश प्रभारी व राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह (Sanjay singh)  ने प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह के साथ रव‍िवार को योगी सरकार (Yogi Government) पर एक बार फ‍िर करारा हमला बोला। गाज‍ियाबाद (gaziabad) की लोनी व‍िधानसभा क्षेत्र में त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा (Tiranga sankalp yatra) का नेतृत्‍व करते हुए संजय स‍िंंह ने कहा कि सरकार बनने पर युवाओं के ल‍िए तीन हजार रुपये प्र‍त‍िमाह बेरोजगारी भत्‍ता और माताओ-बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने की बात कही। 

बच्चों को मिड-डे मील के नाम पर नमक रोटी देती है BJP- संजय सिंह
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि जो प्रभु श्रीराम के नहीं हुए वो आप के क्‍या होंगे। दो करोड़ की जमीन पांच म‍िनट में साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीदने का काम करते हैं भाजपाई। जो प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करते हैं, उनको इस बार सत्‍ता से हटाना है। जो कोरोना की महामारी में आठ सौ का आक्‍सीमीटर पांच हजार में खरीदते हैं, जो 16 सौ का थर्मोमीटर 13 हजार में खरीदते हैं, जो आपके बच्‍चों को म‍िड डे मील में नमक रोटी खाने को देते हैं और इस ठ‍िठुरती ठंड में स्‍वेटर नहीं देते, जूता नहीं देते, ड्रेस नहीं देते, मोजा नहीं देते, बैग नहीं देते। ऐसी सरकार को इस बार आपको हटाना है। 

Latest Videos

संजय स‍िंह ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता आंदोलन करने जाता है तो ये कहते हैं क‍ि 144 लगी है। इस बार जब वोट मांगने आपके दरवाजे पर भाजपा नेता आएं तो दरवाजा बंदकर के कहना क‍ि हमारे घर के आगे 144 लगी है। इसल‍िए अब ज‍ितना भी द‍िन बचा है झाड़ू लेकर प्रचार के ल‍िए न‍िकल जाओ। अपने बच्‍चों की अच्‍छी श‍िक्षा के नाम पर, बेहतर अस्‍पताल के नाम पर, तीन सौ यूनिट मुफ्त ब‍िजली, बकाया ब‍िजली ब‍िल माफी के नाम पर इस सरकार को हटाने में जुट जाएं। 

'यूपी की महिलाओं-बहनों को प्रतिमाह मिलेगा 1 हजार रुपए'
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि जल्‍द ही केजरीवाल के द्वारा उत्‍तर प्रदेश में सरकार बनने पर युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी  भत्‍ता की घोषणा कराएंगे। पंजाब की तरह यहां भी केजरीवाल माताओं बहनों को प्रति‍माह एक हजार रुपये देने की घोषणा करेंगे। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। संजय स‍िंह ने यात्रा में मौजूद अपार जनसमूह को देख कर भरोसा जताया कि 2022 में जनता प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। आप की सरकार बनने के बाद किसी भी ऑफिस में कोई भी कर्मचारी रिश्वत नहीं ले पाएगा। घोटालेबाजों की जगह जेल में होगी।

योगी सरकार ने दिया गुंडाराज को बढ़ावा
संजय स‍िंह ने कहा कि योगी सरकार ने गुंडाराज को बढ़ावा दिया है। सरकार को हाथरस की बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ खड़ा होना था, लेकिन योगी सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी रही। 2 दिन पहले शादी करके आई खुशी दुबे के साथ जो है वह पूरा प्रदेश देख रहा है। बिकरू कांड में गरीब नौकरानी और उसके बच्चों तक को जेल में सड़ाया जा रहा है। रोज अखबारों में यूपी से छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की खबरें पढ़ने को मिलती है, मगर महिला सुरक्षा की बात कह कर सरकार में आने वालों को इन्हें पढ़कर शर्म नहीं आती।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट