मौसम की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए चारधाम में उमड़ रही भीड़,जानिए 20 दिनों में कितने यात्रियों ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा में 20 दिन में नौ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। जबकि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा करीब तीन लाख पहुंच गया है। चारधाम यात्रा में मौसम भी श्रद्धालुओं की परीक्षा ले रहा है। इसके बावजूद भी यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है। 

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2022 8:57 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु मौसम की इतनी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बाबा के दर्शन कर रहे है। चारों धामों में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चारधाम यात्रा के शुरू होने से अब तक बीस दिनों में नौ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा तीन लाख के करीब पहुंच गया है। इतना ही नहीं जून के पहले सप्ताह तक चारों धामों में दर्शन के लिए वहन क्षमता के अनुसार पंजीकरण फुल है।

तीन मई से शुरू हुई थी चारधाम यात्रा
कोरोना काल के दो साल के बाद तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। केदारनाथ मंदिर के कपाट छह मई तो वहीं बदरीनाथ मंदिर के आठ मई को कपाट खुले थे। अभी तक चारों धामों में नौ लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की परीक्षा मौसम भी ले रहा है लेकिन उसके बावजूद तीर्थयात्रियों के अंदर जोश कम नहीं हुआ है। बल्कि बढ़ता जा रहा है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि 23 मई तक चारोंधामों में नौ लाख से अधिक दर्शन कर चुके हैं।

20 लाख श्रद्धालुओं ने कराए पंजीकरण
डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि 22 मई तक बदरीनाथ धाम में 281584, केदारनाथ धाम में 298234, गंगोत्री में 173138, यमुनोत्री धाम में 127617 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। तो वहीं दसूरी ओर चारधाम यात्रा के बाद हेमकुंड साहिब के भी कपाट खुल गए है। चारधाम व हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार धाम व हेमकुंड साहिब में प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है।

विभाग ने सफाई का रखे खास ध्यान
वहीं यात्रियों की संख्या बढ़ते हुए पर्यटन विभाग ने सलाह दी है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए पंजीकरण की उपलब्धता की जांच के बाद ही चारधार व हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए होटल, हेली सेवा समेत अन्य बुकिंग करें। विभाग ने जानकारी दी कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में बने कॉल सेंटर पर सुबह सात बजे से नौ बजे तक संपर्क कर सकते हैं। साथ ही तीर्थयात्रियों व स्थानीय व्यापारियों समेत छोटे दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि मंदिर परिसर, हेमकुंड साहिब और यात्रा मार्गों, चारधाम व आसपास के इलाकों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। 

उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!