कोहरे की वजह से कासगंज में हादसा, काली नदी में गिरी कार, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

यूपी के कासगंज में कोहरे की वजह से हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के काली नदी में गिरने के बाद यह हादसा सामने आया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। 

कासगंज: जनपद में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कोहरे के चलते यहां पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी कार 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कासगंज जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के नदरई के पास से सामने आया। हाथरस के गांव नोजिलपुर के निवासी मथुरा प्रसाद, संजीव और दामोदार कासगंज के कलावती अस्पताल पहुंचे हुए थे। यह सभी लोग वापस जा रहे थे तभी कोहरे के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर ही मथुरा प्रसाद और संजीव की मौत हो गई। जबकि दामोदर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों को हादसे की सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाल पाती उससे पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी। 

Latest Videos

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
वहीं मामले की जानकारी मिलने के साथ ही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। इस बीच परिजनों का हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिलाया गया है। घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

यूपी के सरकारी अस्पतालों में खुलेंगे जेनेरिक आधार के स्टोर, जानिए क्या होगा जनता को फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025