मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

मानकों पर खरे न उतरने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर शिकंजा कसने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। 

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियम विरुद्ध संचालित अथवा अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने बिना मान्यता के संचालित हो रही कॉलेजों के खिलाफ भी एक्शन को लेकर निर्देशित किया है। कहा गया कि यह कॉलेज युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ मिल रही जानकारी और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उन पर कार्रवाई भी की जाए। 

मानकों को न पूरा करने वाले नर्सिंग कॉलेज हो चिन्हित
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में टीम 9 के साथ बैठक की। इस दौरान वहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहें। बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। लगातार आ रही शिकायतों के बाद नियम विरुद्ध संचालित व मानकों को न पूरा करने वाले नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। सीएम ने कहा कि ऐसे नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित करने के साथ ही उनके संचालकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जाए। 

Latest Videos

बिना मान्यता संचालित हो रहे कॉलेजों पर भी कसा जाए शिकंजा 
लगातार कई जगहों से बिना मान्यता के संचालित हो रहे कॉलेज भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि इन कॉलेजों को भी चिन्हित किया जाए। जो भी शिकायतें इससे संबंधित की जा रही हैं उन्हें गंभीरता से लिया जाए। इसी के साथ उन शिकायतों पर कार्रवाई भी की जाए। जिससे छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके। जाहिरतौर पर इन कॉलेजों को झांसे में फंसकर छात्रों का समय, पैसा और भविष्य सभी बर्बाद हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के युवा खासा परेशान भी हो रहे हैं। लिहाजा इन पर शिकंजा कसने का निर्देश सीएम योगी की ओर से अधिकारियों को दिया गया है। 

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार