एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार बोले- छोटी से छोटी घटना की बड़े स्तर पर हो रही है मॉनिटरिंग

Published : Apr 13, 2022, 04:29 PM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 04:30 PM IST
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार बोले- छोटी से छोटी घटना की बड़े स्तर पर हो रही है मॉनिटरिंग

सार

यूपी में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार एक्शन जारी है। एडीजी लॉ एंड आर्डर की ओर से बताया गया कि अपराध नियंत्रण का सबसे बड़ा कारण है कि छोटी-छोटी घटनाओं की मॉनिटरिंग बड़े स्तर पर हो रही है। 

लखनऊ: यूपी में अपराध नियंत्रण को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों रामनवमी और रमजान दोनों के साथ होने पर भी इसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया गया। इसका कारण है कि परंपरा से हटकर कोई भी नई परिपाटी को शुरू नहीं होने देने दिया गया। कार्यक्रमों से संबंधित लोगों से कई स्तर पर मीटिंग भी की गई। इस दौरान चौकी से लेकर, रेंज और जोन स्तर पर भी मीटिंग की गई। जहां भी कोई आशंका थी वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी, केंद्रीय बल को लगाया गया। यह प्रयास रहा कि कोई विवाद न हो। 

छोटी-छोटी घटनाओं की बड़े स्तर पर हो रही मॉनीटरिंग 
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण का कारण है कि बहुत छोटी से छोटी घटनाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है। अपराध और अपराधी पर सख्ती की जा रही है। एनकाउंटर को लेकर कोई पॉलिसी शासन की नहीं है। पुलिस पर अपराधियों को पकड़ने जाती है तो कई बार उन पर फायरिंग होती है ऐसे में जवाब देना भी पड़ता है। दोनों ओर से गोलीबारी में पुलिसकर्मी भी कई बार घायल हुए हैं। अपराधियों पर काफी सख्ती बनाकर रखा गया है और माफियातंत्र पर आर्थिक रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया गया है। अवैध तरीके से  अरबों की अर्जित संपत्ति को या तो जब्त कर लिया गया है या उसे ध्वस्त कर लिया गया। 

सीएम योगी ने भी की थी तारीफ 
रामनवमी के मौके पर यूपी से से उपद्रव और हिसंक घटनाएं सामने नहीं आई। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर में पूरे प्रदेश में करीब 800 से ज्यादा स्थानों पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले गए है। लेकिन इसके बावजूद कहीं भी तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई, दंगे फसाद की बात तो दूर है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। रामनवमी के दिन और रमजान के महीने में कही से भी दंगे फसाद की बात सामने नहीं आए है। उन्होंने कहा कि रामनवमी में करीब 800 स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस महीने तो रमजान भी चल रहे है इसलिए रोजा इफ्तारी के भी कार्यक्रम रहे होंगे। इसके बावजूद राज्य में किसी हिस्से में किसी भी प्रकार की कोई  दंगे की घटना नहीं मिली। 

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला