यूपी चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों में लगा प्रशासन, बरेली जोन में तैनात हुई CAPF की 700 से ज़्यादा कंपनियां

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अब कल यानी 14 फरवरी को होना है। जिन नौ जिलों की 55 सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां चुनाव प्रचार भी थम चुका है। दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ, सिविल पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर कल यानी 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। इन जिलों में प्रचार-प्रसार भी थम चुका है। अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर और बदायूं जिले में पड़ने वाली इन 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। राजनीतिक दल भी अब तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गया हैं। दूसरे चरण में मात्र कुछ घंटे शेष रह गए है जिसकी तैयारी प्रशासन भी काफी जोर से कर रहा  है।

राज्य के दूसरे चरण में 14 फरवरी को बरेली जोन के 9 जनपदों में चुनाव होंगे। यूपी में कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ, सिविल पुलिस और होमगार्ड तैनात किए गए हैं। मुरादाबाद पुलिस ने एक बटन के क्लिक के साथ सूचना प्राप्त करने के लिए ई-संपर्क ऐप विकसित किया है। बरेली एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। चुनाव के दौरान अंतर्राज्यीय आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने वाले कुख्यात लोगों के लिए जारी येलो कार्ड जारी किए गए। बता दे कि बरेली ADG राजकुमार ने कल की तैयारियों को लेकर बताया कि 'CAPF की 700 से ज़्यादा कंपनियां आ चुकी हैं, प्रत्येक मतदान केंद्र पर CAPF, पुलिस, होमगार्ड की तैनाती होगी। संवेदनशील इलाकों पर निगरानी के लिए हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।' 

Latest Videos

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष से पूछा सवाल, कहा- 'अखिलेश जी साढ़े चार साल कहां थे?'

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग