सार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछा कि चुनाव से पहले साढ़े चार साल कहां थे? केशव ने ट्वीट किया, 'ये चुनाव को भी पिकनिक की तरह मानते हैं। आज जब चुनाव है तो अखिलेश जी दिखाई देने लगे लेकिन बाकी साढ़े चार साल कहां थे? 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का इंतजार सभी का खत्म हो चुका है। जनता और राजनीतिक दल अब पहले चरण के बाद दूसरे चरण के लिए लग चुके हैं। राज्य में कल दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है। जिसकी तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। लेकिन इन सबके बीच राजनीतिक दलों की जुबानी जंग का सिलसिला अभी भी जारी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी चल रहा है। इसी कड़ी में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछा कि चुनाव से पहले साढ़े चार साल कहां थे? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि, ' ये चुनाव को भी पिकनिक की तरह मानते हैं। आज जब चुनाव है तो श्री अखिलेश जी दिखाई देने लगे लेकिन बाक़ी साढ़े चार साल कहाँ थे? श्री अखिलेश यादव जीकी 2012/17की सरकार में प्रदेश के अपराधी सपाई जनता के शोषक थे आज फिर शोषण करने के लिए जातिवाद व तुष्टिकरण के सहारे सत्ता की बागडोर चाहते हैं।'

तो वहीं दूसरी ओर यूपी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रिट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमल की आंधी में साइकिल उड़ गईं है। 

बता दे कि उत्तर प्रदेश की नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर कल यानी 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। इन जिलों में प्रचार-प्रसार भी थम चुका है। अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर और बदायूं जिले में पड़ने वाली इन 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के लिए 3 जिलों को साधेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज करेंगे कई जनसभाओं को संबोधित