कचहरी में बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से अधिवक्ता ने लगाई छलांग, मौत के बाद ये बातें आईं सामने,ऐसे हुई पहचान

मृत अधिवक्ता की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई। पिता का कहना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं थी और न ही कोई आर्थिक समस्या थी। जिससे वह ऐसा कदम उठा ले। 

Ankur Shukla | Published : Jan 30, 2020 9:28 AM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh)। दीवानी कचहरी परिसर स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल से आज एक अधिवक्ता ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से कचहरी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। अधिवक्ता बहुमंजिला इमारत की छत से जमीन पर क्यों कूदे, फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है। सूचना पाकर पहुंची कैंट थाने की पुलिस प्रकरण की पड़ताल कर रही है।

आधार कार्ड से हुई पहचान
मृत अधिवक्ता की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रशांत कुमार सिंह पुत्र चंद्रभाल सिंह, निवासी सिकरौल, भोजूबीर है। 

जांच में ये बात आई सामने
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि अधिवक्ता ने अपने बच्चे को सुबह करीब साढ़े 8 बजे यूपी कालेज ग्राउंड छोड़ा। इसके बाद  लातशाही मजार के पास अपनी बाइक बुलेट खड़ी की। फिर वह कलेक्ट्रेट होते हुए सिविल कोर्ट स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग पहुंचे और नौंवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पिता ने कही ये बातें
मृतक के पिता रेलवे में कमांडिंग ऑफिसर पद से रिटायर हैं। पिता का कहना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं थी और न ही कोई आर्थिक समस्या थी। जिससे वह ऐसा कदम उठा ले। उन्होंने प्रशांत को अपना एटीएम कार्ड भी दे दिया, जिससे कि वह आर्थिक खर्च भी उठा सके। 

Share this article
click me!