शाहीन बाग में महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा, ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं नेता: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा, 2019 में लोकसभा का चुनाव न जीत पाने वाले लोग शाहीन बाग जैसे मामलों को समर्थन देकर देश तोड़ने का काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और कुछ ऐसे ही दल शाहीन बाग के धरना प्रदर्शन को समर्थन दे रहे है, जहां देश विरोधी नारे लग रहे है, संविधान की आलोचना हो रही है। यहां तक कि महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 8:48 AM IST

अमेठी (Uttar Pradesh). केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा, 2019 में लोकसभा का चुनाव न जीत पाने वाले लोग शाहीन बाग जैसे मामलों को समर्थन देकर देश तोड़ने का काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और कुछ ऐसे ही दल शाहीन बाग के धरना प्रदर्शन को समर्थन दे रहे है, जहां देश विरोधी नारे लग रहे है, संविधान की आलोचना हो रही है। यहां तक कि महात्मा गांधी तक को कोसा जा रहा है। गंगा यात्रा पर स्मृति ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा यात्रा में शामिल होने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, मैं ऐसे राजनेताओं से पूछना चाहती हूं कि क्या उनका राजनीतिक स्तर इतना गिर गया है कि वे देश तोड़ने की बात करने वालों के साथ खडे़ हो गए हैं। जहां जिन्ना वाली आजादी की बात हो रही है। हमारे समाज के कुछ समुदायों की कब्र बनाने की बात हो रही है। ऐसे राजनीतिक दलों और नेताओं को देश की जनता देख रही है।

अमेठी की जनता को स्मृति ने दी सौगात  
केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के भेटुआ में 5 करोड़ 74 लाख रुपए लागत की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पहले अमेठी में नेताओं के घर सोलर लाइट लगती थी, लेकिन अब जनता के घर लगेगी। 117 हैंडपंप और एक हजार सोलर लाइट लगाने का कार्य आज से शुरू हो जाएगा। इस दौरान स्मृति ने किसान कल्याण केंद्र का उद्घाटन भी किया।

Share this article
click me!