गंगा स्नान के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आ रहे लोग हादसे का शिकार, 6 की मौत औऱ 30 घायल

बदायूं में गंगा स्नान कर वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर में हुई टक्कर के बाद यहां 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

बदायूं: जनपद में बदायूं-मथुरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। यह हादसा राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। टैंकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की बीच हुई टक्कर के बाद सामने आए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तकरीबन 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच पड़ताल में लगी हुई है।

गंगा स्नान कर वापस आ रहे थे श्रद्धालु 
हादसा मंगलवार की दोपहर को उस दौरान सामने आया जब श्रद्धालु गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली औऱ टैंकर में भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि ढाई दर्जन लोग घायल हो गए। इन सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के सामने आते ही वहां चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राहत औऱ बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर बचाव कार्य में तेजी आई। 

Latest Videos

भिड़ंत के बाद पलट गए दोनों वाहन 
मौके पर ही मौजूद कुछ लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि यह सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर वापस आ रहे थे। यह लोग औरामई गांव के श्रद्धालु है। हादसे में दोनों वाहनों की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद वह पलट गए। जिसके बाद मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव नवाब नगला निवासी 40 वर्षीय अनीता पत्नी वीरपाल, 25 वर्षीय संगीता पुत्री महेंद्र, 50 वर्षीय सुषमा देवी, मीरा पत्नी ग्रीश, पूनम पत्नी सुधीर व सहदेव पुत्र ब्रह्मसिंह की मौत की हो गई। 

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh