उत्तराखंड में युवक का मर्डर-यूपी में दफनाई लाश, पुलिस को 1 माह बाद मिला मृतक का कंकाल

Published : Oct 08, 2022, 01:53 PM ISTUpdated : Oct 08, 2022, 02:49 PM IST
उत्तराखंड में युवक का मर्डर-यूपी में दफनाई लाश, पुलिस को 1 माह बाद मिला मृतक का कंकाल

सार

उत्तराखंड में पुलिस मुखबिरी के शक के चलते एक युवक की हत्या कर आरोपियों ने उसके शव को यूपी के पीलीभीत में दफना दिया। मामले की पूछताछ पर आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जब शव को बाहर निकलवाया तो वह कंकाल में बदल चुका था। 

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यूपी में कोसो दूर उत्तऱाखंड में एक युवक की हत्या कर उसके शव को पीलीभीत में दफना दिया गया। एक महीने बाद अब उसका कंकाल मिला है। बताया जा रहा है कि  उत्तराखंड के रुद्रपुर में 23 साल के युवक की हत्या कर उसके शव को पीलीभीत में छुपा दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर जिले में पड़ने वाले रुद्रपुर थाना अंतर्गत वार्ड-22 रमपुरा में 23 वर्षीय धारा कोली नाम का युवक रहता था। 

आरोपी ने जेल में बनाई हत्या की साजिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक पर पुलिस मुखबिरी का शक था। इसी शक के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। छत्रपाल नाम का एक व्यक्ति एनडीपीएस में जेल में सजा काट रहा था। छत्रपाल को शक था कि उसे जेल भेजने वाला धारा कोली ही है। जिसके बाद आरोपी छत्रपाल ने जेल में ही धारा कोली की हत्या का खेल रच डाला। आरोपी ने अपनी पैरोल कराई और घर वापस आया। इसके बाद उसने अपने साथी नईम के साथ मिलकर बीते 2 सितंबर को धारा कोली को मिलने के लिए बुलाया। 

पीलीभीत में दफनाया युवक का शव
जिसके बाद छत्रपाल ने कार में ही धारा कोली की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए दोनों आरोपी उत्तराखंड से पीलीभीत आ गए। यहां पर जहानाबाद रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने के कारण उन्होंने अपनी कार को एक जंगल की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर धारा कोली की लाश को एक गड्ढे में डाला और फिर उसके शव को लकड़ी और केले के पत्तों से ढक दिया। वहीं जब धारा कोली अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 

पुलिस कंकाल का करवा रही पोस्टमार्टम
इस बीच पैरोल खत्म होने के बाद आरोपी छत्रपाल जेल चला गया। पुलिस ने शक के आधार पर छत्रपाल से मामले की पूछताछ की। पहले तो आरोपी काफी देर तक ना-नुकुर करता रहा। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया। इसके बाद आरोपी ने पूरी हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया। जिसके बाद पुलिस छत्रपाल और उसके साथी नईम को लेकर हत्या की जगह पर पहुंची तो वहां पर एक माह पुराना शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया की शव कंकाल में बदल चुका है। पुलिस कंकाल का पोस्टमार्टम करवा रही है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस अनहोनी हत्या का खुलासा करेगी। 

गंदे नाले से गुजरकर तय होता है श्मशान घाट तक का सफर, हैरान करने वाला है पीलीभीत का ये वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में नगर पालिका चेयरमैन ने अपने ही घर पर कराई फायरिंग, जेल में की खतरनाक डील
वलीमा के कार्ड में ‘दुबे’ लिखा देख चौंके लोग, पीएम–सीएम को न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल