माफियाओं के बाद अब ड्रग्स के सौदागरों पर सीएम योगी हुए सख्त, राज्य सरकार इस तरह से करेंगी कार्रवाई

योगी सरकार अब माफियाओं के बाद ड्रग्स के सौदागरों पर सख्त हो गए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए क्योंकि इसको बढ़ावा देने वाले सभी राष्ट्रीय अपराधी हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री की कमान संभाल रहे योगी आदित्यनाथ दंबगों के अलावा अब राज्य में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर सीएम सख्त तेवर में नजर आ रहे है। अवैध संपत्ति इकठ्ठा करने वालों, दबंगाइयों के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करने वाली सरकार अब नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अवैध शराब व ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि इसमें संलिप्त माफियाओं और उनके गुर्गों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसको बढ़ावा देने वाले सभी लोग राष्ट्रीय अपराधी हैं और इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए।

चौराहों पर लगाए जाएंगे ड्रग्स माफियाओं के पोस्टर्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि इस अभियान में चिन्हित अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करते हुए उनके पोस्टर्स सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं, ताकि राष्ट्र के खिलाफ अपराध कर रहे ऐसे अपराधियों को समाज में सबक सिखाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि नशे का कारोबार सिर्फ क्रिमिनल ऑफेन्स नहीं हैं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय अपराध है। इतना ही नहीं नशे के सौदागरों ने न सिर्फ अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है बल्कि युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। योगी आगे कहते है कि युवाओं को नशे के दलदल में झोंककर समाज को खोखला कर रहे है। ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई बहुत जरुरी है।

Latest Videos

नशे की लत से बचाने के लिए सौदागरों पर शिकंजा शुरू
योगी सरकार ने अब ड्रग माफिया को भी दबंगाइयों, अवैध संपत्ति इकठ्ठा करने वालों की श्रेणी में ले लिए गए है। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में नशे के सौदागरों पर योगी सरकार ने शिकंजा कसते हुए अभी तक 785 अभियुक्त गिरफ्तार किए है। वहीं पुलिस ने साढ़े पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। राज्य में 342 हुक्काबारों और अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के 4338 ठिकानों पर छापा मारकर भारी संख्या में मादक पदार्थों को जब्त किया गया है। इसको लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सरकार ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

माफिया अतीक अहमद के दो लाख इनामी बेटे मोहम्मद उमर ने किया सरेंडर, तीन साल से चल रहा था फरार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts