हरदोई पुलिस ने मिसाल पेश की है। दरअसल सब इंस्पेक्टर ने गर्भवती महिला को रक्त दान कर उसकी जान बचाई। जिसके बाद से महिला के परिवार के लोग इंस्पेक्टर को जी भरके दुआएं दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर अफसर भी उनकी तारीफ कर रहे है।
हरदोई: राज्य में पुलिस के द्वारा कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है कि जिसे सुनकर लोगों का दिल सहम भी जाता है तो वहीं अच्छी छवि देखकर जेहन में खुशी की लहर उठ जाती है। इसी कड़ी में हरदोई पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसे देखकर सबका दिल पसीज जाएगा। हरदोई पुलिस की रहम दिली की तस्वीरों को देखकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे है। पति से अनबन के बात शिकायत करने थाने पहुंची गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
गर्भवती महिला की हालत ठीक नहीं थी इसलिए चिकित्सकों ने ब्लड का इंतजाम करने की बात कही तो परिवार के लोग ब्लड की व्यवस्था नहीं कर पाए। ऐसे में फरिशता बनकर सामने आए सब इंस्पेक्टर ने अस्पताल में जाकर गर्भवती महिला को रक्तदान कर महिला की जान बचाई। इस तरह की हालत में रक्त दान कर उन्होंने मनावता की मिसाल पेश की। सब इंस्पेक्टर की इस दरियादिली की खूब तारीफ हो रही तो वहीं महिला के साथ उसके परिजन भी उन्हें दुआएं दे रहे हैं।
डॉक्टरों ने खून का इंतजाम करने की दी सलाह
दरअसल शहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बलदेव पुरवा गांव के रहने वाले पिंटू की पत्नी कोमल आठ महीने की गर्भवती हैं। पत्नी की गर्भवती होने के बावजूद उसके पति ने देखभाल नहीं की और अनबन के चलते कोमल शिकायत करने थाना पहुंच गई थी। लेकिन महिला थाना एसएचओ रामसुखारी ने महिला की तबीयत खराब देखी तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने परिजनों से ब्लड का इंतजाम करने की सलाह दी लेकिन परिवार के लोग खून का इंतजाम नहीं कर सके।
परिजनों ने महिला एसएचओ से मिलकर बताई समस्या
गर्भवती महिला के परिजनों ने महिला थाना एसएचओ रामसुखारी से मिलकर अपनी समस्या बताई तो उन्होंने थाना एसएचओ ने अपने ग्रुप पर एक मैसेज डाल कर लोगों से रक्तदान की अपील की। ग्रुप में मैसेज पढ़ने के बाद पुलिस लाइ कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुज बालियान सामने आए और महिला को ब्लड देने का फैसाला लिया। अनुज मेडिकल कॉलेज पहुंचकर गर्भवती महिला को ब्लड दिया। जिसके बाद गर्भवती महिला कोमल के लिए रक्त का इंतजाम हो सका।
रक्त दान जैसे नेक काम की सराहना सब जगह हो रही
सब इंस्पेक्टर अनुज बालियान की इंसानियत से महिला की जान बच गई। जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ होंगे। गर्भवती महिला कोमल के परिवार के लोग सब इंस्पेकटर की दरियादिली को देखकर बेहद खुश है और उन्हें जी भर के दुआएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं सब इंस्पेक्टर के इस कदम से विभागीय अफसर भी उनकी प्रशंसा कर रहे है। इससे यह तो साफ हो गया कि पुलिस की वजह से इंसान की हर तरह से मदद हो सकती है। दुनिया में ऐसे नेक इंसानों की अब कमी होती जा रही है।
बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा