मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

मुलायम सिंह यादव के पंचतत्व में विलीन होने के बाद बुधवार को उनके बेटे अखिलेश यादव नेताजी की अस्थियां लेने पहुंचे। इसके बाद मुलायम सिंह के छोटे भाई अभय राम यादव के घर पर शुद्धि संस्कार की सभी क्रियाएं पूरी की गई।

इटावा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पिता मुलायम सिंह की अंत्येष्टि के बाद बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताजी की अस्थियां लेने पहुंचे। इसके बाद अखिलेश यादव शुद्धिकरण संस्कार के लिए परिवार संग मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के घर पर पहुंचे। जहां अखिलेश यादव, बेटे अर्जुन यादव, प्रतीक यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव व परिवार के अन्य लोगों ने मुंडन करवाया।

नेताजी के छोटे भाई के घर पर किया गया शुद्धि संस्कार
प्राप्ता जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम यादव के घर पर शुद्धि संस्कार की सभी क्रियाएं पूरी करवाई गई। इस दौरान घर पर अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह, आदित्य यादव, धर्मेंद्र यादव, राजपाल यादव, तेज प्रताप यादव मौके पर मौजूद रहे। पूजा संपन्न होने के बाद अखिलेश यादव उस घर पर आ गए जहां पर लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि परंपरा के अनुसार सैफई में तेरहवीं संस्कार नहीं होता है। इसलिए नेताजी के अंत्येष्टि के 11वें दिन बाद शुद्धिकरण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 

Latest Videos

अखिलेश और प्रतीक यादव ने कराया मुंडन
इसके लिए लोगों को निमंत्रण भी भेजा जाएगा। बताया जाता है कि सैफई कि यह परंपरा है कि गरीब परिवार पर तेरहवीं संस्कार से आर्थिक बोझ पड़ता है। जिस वजह से आर्थिक रूप से मजबूत परिवार भी इसे नहीं करता है। जिससे कि सैफई में रह रहे अन्य लोगों को भी इसके लिए बाध्य नहीं होना पड़े। अखिलेश यादव द्वारा पिता मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद एक भावुक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में लिखा गया कि आज पहली बार लगा बिन सूरज के उगा सवेरा। वहीं नेताजी के बेटे अखिलेश यादव और दूसरे बेटे प्रतीक यादव ने भी मुंडन करवाया। अखिलेश यादव ने कहा कि वह नेताजी के जाने के बाद से कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। 

मुलायम सिंह यादव के गांव की यूपी में है अलग पहचान, यादव परिवार ने महानगर की तर्ज पर किया सैफई का विकास

मुलायम सिंह की गैरहाजिरी में अखिलेश यादव को देने होंगे कई इम्तिहान, सपा के सामने भी होंगी कई चुनौतियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM