कानपुर हिंसा: शहरकाजी बोले- अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी, अगर कोई वाकया आता है तो उसके लिए मैं हूं

Published : Jun 09, 2022, 05:42 PM IST
कानपुर हिंसा: शहरकाजी बोले- अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी, अगर कोई वाकया आता है तो उसके लिए मैं हूं

सार

कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद शहरकाजी अब्दुल कुद्दूस का वीडियो सामने आय़ा है। सामने आए वीडियो में उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है। इसी के साथ कहा कि अब कोई भी गिरफ्तारी नहीं होगी। 

कानपुर: जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा की घटना के बाद शहर काजी अब्दुल कुद्दूस का एक और वीडियो सामने आया है। सामने आए दूसरे वीडियो में उनके द्वारा शहरवासियों से शांति व्यवस्था की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि 3 जून को जो घटना हुई वह बच्चों ने दुकानें बंद की और जुलूस निकाला उसके बाद झगड़ा हो गया। जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं हुआ। उसके बाद हमारे सामने बड़ा मसला है कि आपसी दिलोदिमाग को दुरुस्त रखना औऱ माहौल को दुरुस्त रखना। इंशाल्लाह अब कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। यदि अब किसी के साथ कोई वाकया पेश आता है तो उसके लिए मैं हूं।

 

'शहरकाजी ने कहा- अपमान को कोई मामला नहीं'
कानपुर शहरकाजी ने आगे कहा कि प्रशासन से मुझे जो सम्मान पहले मिलता था वैसा ही अभी भी मिल रहा है। अपमान को कई मामला नहीं है। हमें पूरी इज्जत मिली हुई है। अगर किसी ने वक्ती तौर पर कुछ कहा भी तो हम उसे भूलकर अपने घर परिवार और कारोबार पर ध्यान दें। ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने गलत बात डाली है उससे परेशान होने की बात नहीं है। आप लोग मेरी अपील पर ध्यान दे अल्लाह चाहेगा तो सब कुछ ठीक होगा। 

पुराने वीडियो के बाद माहौल बिगड़ने के थे आसार

गौरतलब है कि इससे पहले शहरकाजी अब्दुल कुद्दूस का एक और वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में उनके द्वारा कहा गया था कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती है और हमारे घरों पर बुलडोजर चलता है तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे। हम सिर पर कफन बांधकर निकलेंगे। इसके बाद अब उनका दूसरी बयान सामने आया है जिसमें सभी से शांति व्यवस्था को लेकर अपील की गई है। माना जा रहा है कि शहरकाजी के पिछले बयान के बाद माहौल एक बार फिर से बिगड़ने के आसार थे ऐसे में ही उनके द्वारा यह वीडियो जारी कर लोगों से शांति की अपील की गई है। 

फूफा के घर आया था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस की दबिश के दौरान खुद कनपटी पर मार ली गोली

कानपुर हिंसा: चंद्रेश्वर हाता वालों ने मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, लिखा- पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेंगे

रामपुर में बुर्का पहनी महिलाओं को स्टेडियम से निकाला बाहर, क्रीड़ा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी