फूफा के घर आया था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस की दबिश के दौरान खुद कनपटी पर मार ली गोली

Published : Jun 09, 2022, 05:05 PM IST
फूफा के घर आया था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस की दबिश के दौरान खुद कनपटी पर मार ली गोली

सार

कासगंज में हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव ने पुलिस की दबिश के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं। 

कासगंज: जनपद के सोरोंजी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की दबिश के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मार ली। इस बीच उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हिस्ट्रीशीटर ने खुद की कनपटी पर यह गोली मारी थी। हिस्ट्रीशीटर एटा जनपद का रहने वाला था और उसने सोरोंजी के एक ग्रामीण से रंगदारी मांगी थी। इसी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। हिस्ट्रीशीटर के इस तरह खुद को गोली मारने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

फूफा के घर आया था हिस्ट्रीशीटर 
यह घटना थाना सोरोंजी के गांव बगिया से सामने आई। जहां पर एटा रुद्रपुर के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव फूफा के घर आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू के खिलाफ तकरीबन 17 केस दर्ज हैं। वह लगातार फरार चल रहा था। उसने अपने गांव बगिया के निवासी मूलचंद्र से रंगदारी की मांग की थी। जिसके बाद पीड़ित ने सोरों कोतवाली जाकर मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। 

सिपाही को देखते ही चला दी गोली 
आपको बता दें कि गुरुवार को दरोगा दिनेश कुमार सिपाही के साथ वहां पहुंचे हुए थे। पुलिस को देखते ही सोनू ने गोली चला दी। इसके बाद पड़ोस की छत पर जाकर तमंचे से खुद की कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के साथ ही एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस फोर्स के साथ में वहां पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मौके का मुआयना किया और मातहतों से पूरी जानकारी ली। 

कानपुर हिंसा: चंद्रेश्वर हाता वालों ने मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, लिखा- पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेंगे

रामपुर में बुर्का पहनी महिलाओं को स्टेडियम से निकाला बाहर, क्रीड़ा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द